नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की तो भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये तक जुर्माना
कृष्णात पाटिल. अगर आप भी पार्किंग स्पेस नहीं मिलने पर अक्सर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. मुंबई में अब नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना आपको महंगा साबित हो सकता है. अवैध रुप से कार को पार्क करने पर मुंबई महानगरपालिका 1 हजार से 10 हजार रुपये तक जुर्माना वसुलेगी. 7 जुलाई से यह जुर्माना वसूला जाएगा. ई चलान के जरिये यह जुर्माना बीएमसी वसूलेगी.
बीएमसी ने यातायात की दिक्कतों के चलते ये फैसला किया है (फोटो- जी न्यूज)
बीएमसी ने यातायात की दिक्कतों के चलते ये फैसला किया है (फोटो- जी न्यूज)