International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को इन Messages के जरिए दें बधाई, जानिए उद्देश्य और इस साल की थीम
International Women's Day: महिला दिवस को मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है. साथ ही इसका उद्देश्य हर एक महिला को उनका हक दिलाना भी है.
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को इन Messages के जरिए दें बधाई, जानिए उद्देश्य और इस साल की थीम
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को इन Messages के जरिए दें बधाई, जानिए उद्देश्य और इस साल की थीम
International Women's Day: हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिला दिवस के दिन भारत समेत दुनिया भर में महिलाओं के सम्मान में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. इस दिन सभी महिलाएं एक-दूसरे को नारी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं और गर्व महसूस करती हैं कि वो एक महिला हैं. इन मैसेज, कोट्स और शायरी का सहारा लेकर उनको खास महसूस करा सकते हैं.
महिला दिवस का इतिहास
महिला दिवस को मनाने के पीछे साल 1908 में न्यूयॉर्क में हुई एक रैली का अहम योगदान है. इस साल न्यूयॉर्क में 12 से 15 हजार महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया था. रैली करने वाली इन महिलाओं की मांग थी कि उनकी नौकरी के कुछ घंटे कम किए जाए. साथ ही उन्हें वेतन भी उनके काम के मुताबिक दिया जाए. इसके साथ ही इन लोगों की यह भी मांग थी कि उन्हें वोट देने का भी अधिकार मिले.
इस आंदोलन के एक साल बाद अमेरिका के सोशलिस्ट पार्टी ने पहले नेशनल वीमेन डे की घोषणा की थी. बाद में साल 1911 में डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया था. इसके बाद 8 मार्च, 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी. इसके बाद से हर साल इस दिन को एक स्पेशल थीम के साथ मनाना शुरू किया गया.
महिला दिवस 2023 की थीम
इस साल की थीम "डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी" (DigitALL: Innovation and technology for gender equality) तय की गई है. यूनाइटेड नेशन की तरफ से जब 8 मार्च को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी, तो इसे एक खास थीम के साथ मनाया गया था. जब पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, तो इसकी थीम ‘सेलिब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फॉर द फ्यूचर’ रखी गई थी.
Womens Day Quotes Messages Shayari
फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम, बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं.
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं, इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं.
Happy International Women's Day 2023
दर्द भुलाकर मुस्कुराती है
वह नारी है, जो घर बनाती है.
हर पल करती है सबके जीवन को रोशन,
वह शक्ति है, वह नारी है.
Happy International Women's Day 2023
जो जन्म देती है, जो मौत से बचाती है,
जो आगे बढ़ाती है, वो औरत कहलाती है.
Happy International Women's Day 2023
हर कोई कहता है तेरा क्या है अस्तित्व नारी
जो दुखों को दूर कर, बिखेरे हर तरफ खुशियां
वही तो है अद्भुत और नेक दिल नारी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
अभी रास्ता हो रहा है रोशन
देखो कहीं कोई महिला तो नहीं आ रही है.
Happy Womens Day 2023
सबका ध्यान रखती हो
सबका दर्द बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!
Happy International Women's Day 2023
मां, आज मैं जो कुछ भी हूं
सिर्फ आपकी वजह से हूं,
आप मेरी प्रेरणा हैं,
Happy International Women's Day 2023
लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी.
Happy International Women's Day 2023
अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है.
Happy Womens Day
हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
क्योंकि बिना रुके करती है वो हर काम.
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं.
लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी.
अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूं.
कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है.
Happy Womens Day
04:28 PM IST