Holi 2019 Alert! होली के दिन प्रभावित रहेंगी कई जनसेवाएं, सोच समझ कर घर से निकलें
Holi 2019: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए राजधानी में रेलवे, दिल्ली पुलिस, मेट्रो सहित स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 21 मार्च को मेट्रो सेवाएं दोपहर तक बंद रहेंगी. डीटीसी की बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी.
राजधानी में होली को ध्यान रख किए गए कई इंतजाम, कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
राजधानी में होली को ध्यान रख किए गए कई इंतजाम, कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
Holi 2019: होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए राजधानी में रेलवे, दिल्ली पुलिस, मेट्रो सहित स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 21 मार्च को मेट्रो सेवाएं दोपहर तक बंद रहेंगी. डीटीसी की बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी.
होली के दिन दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो
होली के दिन किसी भी लाइन पर दोपहर तक मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. यह दोपहर बाद सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगी. फीडर बसें पूरे दिन उपलब्ध नहीं होंगी. डीटीसी की सेवाएं भी प्रभावित होंगी.
प्रभावित रहेंगे रेलवे के आरक्षण केंद्र
होली के त्यौहार के दिन (गुरुवार) दिनांक 21.03.2019 को दिल्ली क्षेत्र में कंप्यूटर रिजर्वेशन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. होली के दिन आईआरसीए रिजर्वेशन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली, दिल्ली जं. एवं हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर पीआरएस टिकट काउंटरों पर सुबह 08.00 बजे से ले कर दोपहर 02.00 बजे तक केवल आंशिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. शाम की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे.
अस्पतालों में हुए इंतजाम
सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. रासायनयुक्त रंगों से त्वचा व आंखों को होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी असपतालों में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीमें आपातकालीन विभाग में तैनात की गई हैं. शराब पी कर हादसे का शिकार होने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों के आपातकाली विभाग में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है.
शराब पीने वालों पर होगी सख्ती
होली के दिन छेड़छाड़ और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर नियंत्रण के लिए स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की ओर से विशेष टीमें तैनात की जा रही हैं. वहीं किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है. होली पर शराब पी कर तेज गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. कई चौराहों पर एल्कोमीटर के जरिए वाहन चालकों की जांच की जाएगी. वहीं लालबत्ती तोड कर आगे बढ़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. हर थाने में पिकेट लगा कर यातायात पुलिस की टीमें एल्कोमीटर ले कर तैनात रहेंगी.
इन इलाकों में टीमें तैनात होंगी
दक्षिणी दिल्ली, कनाट प्लेस, पहाड़गंज, करोल बाग आदि में लगभग 100 से अधिक पबों, बार और रेस्टोरेंट, के आसपास भी यातायात पुलिस की टीमें तैनात होंगी. प्रमुख बाजारों, चौराहों व मार्गों पर भी पुलिसबल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. छेड़छाड़ करने वाले और हुड़दंगियों के खिलाफ डीपी एक्ट व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
01:34 PM IST