कोरोना आपके बैंक बैलेंस पर भी पड़ सकता है भारी, इस तरह हो रही लोगों के साथ ठगी
कोरोना के इस संकट के बीच दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि कई साइबर अपराधी (Cyber Criminals) इस डर का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं.
साइबर अपराधी (Cyber Criminals) कोरोना का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
साइबर अपराधी (Cyber Criminals) कोरोना का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
दुनिया में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी ने सभी को हिला दिया है. भारत में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के इस संकट के बीच दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि कई साइबर अपराधी (Cyber Criminals) इस डर का फायदा उठाकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने बताया कि अपराधी इस महामारी के नाम पर लोगों से ठगी कर सकते है. इसके साथ ही साइबर क्राइम करने वाले लोग मरीज के रिश्तेदार बनकर फोन कर सकते हैं और पैसों की मांग कर सकते हैं तो आप सभी लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना है कि कोई भी आपके साथ इस तरह की हरकत न कर पाए.
देश में #CoronaVirus के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है, सावधान रहे।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) March 28, 2020
लोगों को ई-मेल, फोन कर मरीज़ों की मदद के नाम पर धोखा देने की कोशिश की जा रही है।@INTERPOL_Cyber ने भी #CoronaVirus के नाम पर धोखाधड़ी की चेतावनी दी थी।#BeSafe #StayHome #CyberCrime https://t.co/zAVAs8lVVG pic.twitter.com/dDgmEair9o
मेल पर भी हो सकती है ठगी
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिये भी धोखाधड़ी की जा सकती है. तो अगर आपको कोई इस तरह का मेल मिले तो उससे भी सावधान रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टेलीफोन फ्रॉड
साइबर अपराधी लोगों को मरीज का रिश्तेदार बन या दोस्तों को पैसे भेजने के नाम पर फोन कर सकता है.
फिशिंग
साइबर अपराधी लोगों को कोरोना वायरस महामारी का डर दिखाते हुए ईमेल भेज सकते हैं जिसमें वो खुद को हेल्थ एक्सपर्ट बता सकते हैं. फिर उसी ईमेल में दिए गए लिंक के जरिए निजी जानकारी मांग सकते हैं. इस जानकारी के जरिए अपराधी आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड
अपराधी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर फर्जी वेबसाइट बना सकते हैं. E-Commerce या सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरोना वायरस को ठीक करने की दवाई, या उसकी जांच करने की मेडिकल किट बेचने के नाम पर आपके खाते की जानकारी मांगी जा सकती है. या फिर UPI के जरिए पैसे भेजने की बात कर सकते हैं. जिससे अपराधी आपके बैंक खातों में सेंध लगा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कई देशों में हो रही है ठगी
साइबर के जरिए ठगी की आशंका इंटरपूल ने भी जताई थी और चेताया था कि अलग-अलग देश में कोरोना वायरस के नाम पर ठगी की जा सकती है. इसलिए हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है.
01:31 PM IST