देश की Airforce हुई और ताकतवर, बेड़े में शामिल किए गए 8 अपाचे हेलिकॉप्टर
भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार को आठ अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल कर लिए गए. ये हेलिकॉप्टर अटैक हेलिकॉप्टर हैं. दुश्मन पर बाज की तरह झपटने और उसे खत्म कर देने में ये हेलिकॉप्टर काफी माहिर होते हैं. इन हेलिकॉप्टरों के आने से भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.
भारतीय वायुसेना में शामिल हुए अपाचे हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना में शामिल हुए अपाचे हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार को आठ अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल कर लिए गए. ये हेलिकॉप्टर अटैक हेलिकॉप्टर हैं. दुश्मन पर बाज की तरह झपटने और उसे खत्म कर देने में ये हेलिकॉप्टर काफी माहिर होते हैं. इन हेलिकॉप्टरों के आने से भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.
दुनिया के सबसे बेहतर लड़ाकू हेलिकॉप्टर
दुनिया के सबसे बेहतर लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में शामिल अपाचे हेलिकॉप्टर अमरीकी की बोइंग कंपनी बनाती है. भारतीय वायुसेना 27 जुलाई को इन हेलिकॉप्टकों को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस लाई थी यहां से ट्रायल के इन्हें पठानकोट एयरबेस भेज दिया गया था. यहां इन्हें मंगलवार को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया.
वायुसेना में हुए शामिल
भारतीय वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे हेलिकॉप्टरों को शामिल किए जाने के मौके पर वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. भारतीय वायु सेना ने इस हेलिकॉप्टर की पहली उड़ान का वीडियो भी साझा किया है.
ऐसे हुआ स्वागत
इन हेलिकॉप्टरों को सेना में शामिल करने के कार्यक्रम के दौरान पठानकोट एयरबेस पर हेलिकॉप्टर को पर पानी की बौछार के साथ सैल्यूट किया गया. इस मौके पर एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "यह दुनिया के सबसे ताक़तवर अटैक हेलिकॉप्टरों में से एक है. यह कई तरह के मिशन को अंजाम दे सकता है."
भारत को मिलेंगे 22 हेलिकॉप्टर
भारत ने और अमेरिका के बीच हुए समझौत के तहत बोइंग कंपनी भारत को ऐसे 22 हेलिकॉप्टर देगी. पहले आठ हेलिकॉप्टर तय समय पर आ गए हैं और बाक़ी मार्च 2020 तक आने की उम्मीद है.
#NewInduction: Glimpses of AH-64E Apache attack helicopter's maiden flight at AFS Hindan.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2019
The helicopter is planned to be inducted into the IAF on 03 Sep 19 at AFS Pathankot. pic.twitter.com/UYiSrEfOsg
ये है अपाचे हेलिकॉप्टरों की खूबी
इस हेलिकॉप्टरा को दो पायलट मिल कर उड़ाते हैं.
इस हेलिकॉप्टर में दो इंजन हैं ऐसे में इसमें काफी ताकत होती है.
इस हेलिकॉप्टर की रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा है.
अपाचे हेलिकॉप्टर का डिज़ाइन कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसे रडार पर पकड़ना बेहद मुश्किल होता है.
इस हेलिकॉप्टर से एंटी टैंक मिसाइल छोड़ी जा सकती है.
हेलिकॉप्टर के नीचे लगी राइफल से एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियाँ दागी जा सकती हैं.
ये हेलिकॉप्टर एक बार में 550 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Sep 03, 2019
02:50 PM IST
02:50 PM IST
नई दिल्ली