Happy Birthday PM Modi: कभी जन्मदिन पर देश में वैक्सीनेशन का बना रिकॉर्ड, तो कभी काशी में किए बाबा के दर्शन, तो कभी चीते बने खास मेहमान
HAPPY BIRTHDAY PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हर साल 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
HAPPY BIRTHDAY PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वन्यजीवों को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीते (Cheetahs) को छोड़ेंगे. इस मौके पर देश भर में तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. कई जगहों पर रक्तदान भी किए जाएंगे. इसके साथ ही कई अस्पतालों में गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी शनिवार से शुरू होगी और नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग स्वच्छ गंगा अभियान 'नमामि गंगे' के लिए किया जाएगा.
हर साल पीएम के जन्मदिन पर कुछ खास
2021: इस साल देश में महामारी से हाल बेहाल था. कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो गई थी, इसलिए इस वायरस से बचने के लिए वैक्सीन बनाई गई और कोरोना महामारी से निपटने के लिए 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई, जो एक रिकॉर्ड है.
2020: इस साल भी देश भर में लोग COVID-19 से जूझ रहे थे. इसी बीच जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने लोगों की मदद के लिए 'सेवा' (कल्याण) कार्यक्रमों पर चलाया. जिससे काफी लोगों की मदद हुई.
2019: इस साल पीएम मोदी अपने शहर गुजरात में थे. जहां उन्होंने नर्मदा नदी बांध के सरदार सरोवर बांध का दौरा किया.
2018: इस साल मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी थे. जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक स्कूल में जाकर वहां के बच्चों से बातचीत की.
2017: इस साल जन्मदिन पर पीएम मोदी ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया.
2016: इस साल जन्मदिन पर वे अपने गृह राज्य नवसारी में थें. जहां उन्होंने दाहोद जिले के सूखे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही आदिवासियों के साथ भी समय बिताया.
2015: प्रधानमंत्री ने 1965 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती को चिह्नित करने के लिए एक सैन्य प्रदर्शनी शौर्यंजलि का दौरा किया था.
09:16 AM IST