भूकंप के झटकों के दहला गुजरात, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 4.3 की स्पीड
कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किमी एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम को धरती अचानक कांप उठी. धरती हिलने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए.
Gujarat में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई.
Gujarat में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई.