फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 77.93 रुपये लीटर हुआ डीजल
बुधवार को दिल्ली में डीजल के दामों में 24 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गई.
बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार उछाल देखने को मिला. आज पेट्रोलियम ईंधन के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई. बुधवार को दिल्ली में डीजल के दामों में 24 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गई. और मुंबई में यही तेजी 25 पैसे की देखने को मिली. यहां डीजल के दाम 77.93 रुपये प्रति लीटर हो गया. हालांकि पेट्रोल के दाम मंगलवार की सुबह के बाद से स्थिर बने हुए हैं.
मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 23 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल 82.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.11 रुपये प्रति लीटर हो गया.
डीजल की कीमतों में इजाफे से वाहनों के किराए में बढ़ोत्तरी की आशंका है, जिसका सीधा असर लोगों के घरेलू बजट पर पड़ेगा. जरूरी चीजों के दामों में महंगाई देखने को मिलेगी.
08:34 AM IST