Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराना हुआ महंगा, बढ़ गई फीस, अब इतने पैसे देने होंगे
Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (डूटा) के एक पदाधिकारी ने अनुमान व्यक्त किया कि हर छात्र के लिए सालाना फीस में करीब 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 2022-23 से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. डीयू ने शुल्क ढांचे में विश्वविद्यालय सुविधाएं, सेवा प्रभार, आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग निधि और विश्वविद्यालय छात्र कल्याण कोष जैसे नए खंड जोड़े हैं. इसके अलावा इसने विश्वविद्यालय विकास निधि के तहत शुल्क 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन (डूटा) के एक पदाधिकारी ने अनुमान व्यक्त किया कि हर छात्र के लिए सालाना फीस में करीब 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी हालांकि विश्वविद्यालय (Delhi University) ने कहा कि यह बढ़ोतरी उतनी नहीं होगी.
इन फीस में कोई बदलाव नहीं
खबर के मुताबिक, डीयू ने 26 जुलाई को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि यह कवायद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश (Delhi University Admission) के लिए शुल्क को तर्कसंगत बनाने और विभिन्न खर्च मदों में समानता सुनिश्चित करने लिए की गई है. इसने कहा कि नए शुल्क को अकादमिक सत्र 2022-23 से लागू किया जाएगा.विश्वविद्यालय (Delhi University) के मुताबिक, ट्यूशन फीस और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ निधि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
महाविद्यालयों द्वारा निर्धारण किया जाना बाकी
वैसे फीस के कुछ हिस्सों जैसे कॉलेज छात्र कल्याण कोष, कॉलेज विकास निधि आदि का अभी महाविद्यालयों द्वारा निर्धारण किया जाना बाकी है.डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग विश्वविद्यालय निधि को शुल्क में जोड़ा गया है और उसके लिए हर विद्यार्थी को 100 रुपये देने होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2022 से एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को लेकर फैसला किया था. विश्वविद्यालय (Delhi University Admission) की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) ने पिछले साल इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
09:20 PM IST