DDA ने दिल्ली के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, ये चार्ज पूरी तरह किया गया माफ
मोदी सरकार (Modi government) ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली डेवलपमेंट एथॉरिटी (DDA) ने दिल्ली के लगभग 100 बाजारों में कनवर्जन चार्ज खत्म करने का फैसला लिया है. इस फैसले से लगभग 50 हजार से अधिक दुकानदारों को फायदा मिलेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में DDA ने ये फैसला लिया.
दिल्ली के लोगों को DDA ने दिया बड़ा तोहफा (फाइल फोटो)
दिल्ली के लोगों को DDA ने दिया बड़ा तोहफा (फाइल फोटो)
मोदी सरकार का एक और बड़ा कदम, दिल्ली के 100 बाजारों में स्थित दुकानों के लिए 'कन्वर्जन चार्ज' को समाप्त कर दिया है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 15, 2019
यह 50000 से अधिक व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है। अब वे बिना किसी डर के अपना रोजगार चला सकते हैं। #DDA #Delhi @BJP4India @BJP4Delhi
DDA की इस बैठक में Master Plan Delhi-2021 पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर फैसला लिया गया कि दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 में जरूरत के अनुसार बदलाव किए जाएं ताकि आम लोगों और उद्योगों को बड़े प्लॉट असानी से मिल सकें
Key decisions also include proposed amendments in MPD-2021 to allow amalgamation of residential plots upto 200 sqm & Extension of Time (EOT) for payment for flats booked through online scheme to facilitate allottees.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 14, 2019
. इंस्टीट्यूशन कटैगरी के प्लाट फ्री होल्ड बेसिस पर भी देने का फैसला हुआ है.
02:43 PM IST