Coronavirus Update: 24 घंटे में कोरोना के मामले 10 हजार पार, टीकाकरण अभियान तेजी से जारी, लगातार कम हो रहे एक्टिव केस
Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 10,256 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13528 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले घटकर अब 90707 रह गए हैं.
Coronavirus Update: देश में बीते 24 घंटे में 10,256 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 13,528 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते कुछ दिनों से नए संक्रमितों और सक्रिय केसों में लगातार कमी आ रही है. देश में अब कुल सक्रिय केस 90,707 रह गए हैं.
24 घंटों में कोरोना के 10,256 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 10,256 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 13,528 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 98.61 फीसदी है. कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 556 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.55 प्रतिशत
दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19,97,054 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,446 हो गई है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 945 कोरोना केस मिले थे और 6 मरीजों की मौत हुई थी. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.55 प्रतिशत था. वहीं, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 959 केस मिले थे. जबकि 9 लोगों की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट 6.14 प्रतिशत था.
211 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीनेशन
कोरोना टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक 211.13 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे की अवधि में 31 लाख 60 हजार 292 खुराक दी गई हैं. 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 14 करोड़ से ज्यादा प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है.
07:37 PM IST