Chandrayaan2: विक्रम लैंडर को लेकर नागपुर पुलिस का बड़ा बयान, कहा- नहीं करेंगे चालान
ISRO लगातार विक्रम लैंडर से संपर्क करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी बीच नागपुर सिटी पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है.
Chandrayaan 2: विक्रम लैंडर पर नागपुर पुलिस ने जारी किया बड़ा बयान (फाइल फोटो)
Chandrayaan 2: विक्रम लैंडर पर नागपुर पुलिस ने जारी किया बड़ा बयान (फाइल फोटो)
Chandrayaan 2 मिशन के तहत भेजे गए विक्रम लैंडर की तस्वीरें शनिवार को ऑर्बिटर ने भेजी हैं. इसके बाद से ISRO लगातार विक्रम लैंडर से संपर्क करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. ये भी खबर सामने आई है कि विक्रम लैंडर सुरक्षित है और उसको बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है. इसी बीच नागपुर सिटी पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'प्रिय विक्रम जल्द ही ISRO और ऑब्रिटर की ओर से भेजे गए सिग्नल पर प्रतिक्रिया दो. हम सिग्नल तोड़ने के लिए तुम्हारा चालान नहीं करेंगे'.
मोटर व्हीकल कानून 2019 के तहत लग रहा है भारी जुर्माना
दरअसल नए मोटर व्हीकल कानून 2019 के तहत ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने सहित यातायात के नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाने की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर देश भर में लोगों को हजारों रुपये के चालान काटे जाने से ये आजकल चर्चा में बना हुआ हुआ है.
इस वजह से नहीं हो पा रहा विक्रम लैंडर से संपर्क
चंद्रयान -1 के निदेशक एम. अन्नादुराई ने बताया कि जिस जगह पर विक्रम लैंडर उतरा है, वह सॉफ्ट लैंडिंग के लिए बेहतर जगह नहीं है.चंद्रमा की सतह पर बहुत से गढ्ढे और पहाड़ जैसी बाधाएं हैं. इसी के चलते लैंडर विक्रम (Vikram Lander) को सिग्नल भेजने और उससे सिग्नल रिसीव करने में दिक्कत हो रही हैं.
Dear Vikram,
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 9, 2019
Please respond 🙏🏻.
We are not going to challan you for breaking the signals!#VikramLanderFound#ISROSpotsVikram @isro#NagpurPolice
दोनों तरफ से होता है कम्यूनिकेशन
उन्होंने बताया कि ऑर्बिटर और लैंडर के बीच हमेशा दोनों तरफ से कम्यूनिकेशन होता है, लेकिन हम एक तरफा ही कम्यूनिकेशन करने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर विक्रम लैंडर से संपर्क हुआ भी तो ज्यादा देर के लिए इसे बनाए रखपाना मुश्किल होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा, 'यह एक मुश्किल स्थिति है लेकिन हमारे वैज्ञानिक इसे संभालने में काफी सक्षम हैं.'
ISRO इतने दिनों तक करेगा प्रयास
ISRO के वैज्ञानिक ‘लैंडर' विक्रम से कम्यूनिकेशन करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जितना समय निकल जाएगा यह काम उतना मुश्किल होता जाएगा. इसरो प्रमुख के. सिवन ने शनिवार को कहा था कि अंतरिक्ष एजेंसी 14 दिनों तक लैंडर से संपर्क बहाल करने की कोशिश करेगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Sep 10, 2019
09:37 AM IST
09:37 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़