लोकसभा चुनाव के चलते टली CA की परीक्षा, अब इस तारीख से होगी शुरू
CA Exam: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है.
सीए की परीक्षा की तारीख लोकसभा चुनावों के कारण टली
सीए की परीक्षा की तारीख लोकसभा चुनावों के कारण टली
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के दौरान होंगी. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने यह जानकारी दी.
आईसीएआई ने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले 17 वें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 से 17 मई के बीच होने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून 2019 को होंगी.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार के चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गणना 23 मई को होगी.
TAGS:
Written By:
भाषा
Updated: Tue, Mar 12, 2019
09:19 AM IST
09:19 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़