Bypoll Election Results 2022: गुजरात-हिमाचल की बड़ी जीत के बीच उपचुनाव नतीजों ने भी किया खुश, इन चेहरों ने लहराया परचम
गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट जीत के बीच आज गुरुवार को आए उपचुनावों के नतीजे भी दिलचस्प रहे. कई सीटों पर बड़े चेहरों ने अपना परचम लहराया.
Assembly Bypoll Results: गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्पष्ट जीत के बीच आज गुरुवार को आए उपचुनावों के नतीजे भी दिलचस्प रहे. कई सीटों पर बड़े चेहरों ने अपना परचम लहराया. उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी शुरुआत से ही बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ती रही, जबकि बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लगा है जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्रह्मानंद नेताम को हरा दिया.
- उत्तर प्रदेश में खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोक दल को जीत मिली है. इस सीट पर रालोद उम्मीदवार मदन भैया को 97,000 मत मिले हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी को 74,906 वोट प्राप्त हुए हैं . वहीं, रामपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी समाजवादी पार्टी के मो. आसिम रजा पर जीत हासिल की है. भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 81,371 वोट और आसिम रजा को 47,271 मत मिले हैं.
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली . इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतों से हरा दिया.
- कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए जबकि कुशवाहा को 73,008 वोट मिले . इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई क्योंकि आरजेडी के वर्तमान विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
- वहीं, राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जीत हासिल की.
- निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 15वें व अंतिम दौर की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा को कुल 90,915 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अशोक पींचा को 64,219 वोट हासिल हुए हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार लालचंद के खाते में 46,628 वोट गए हैं.
- दूसरी ओर, ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर मतगणना में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित पर 1,20,672 वोटों से जीत हासिल की. (भाषा से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Dec 08, 2022
07:28 PM IST
07:28 PM IST
नई दिल्ली