ट्रैफिक में फंस गए? अब चॉपर में बैठकर करिए सफर; ये कंपनी इन शहरों में दे रही है सर्विस
फ्लाई ब्लेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सफर करने का अंदाज बदल रही है. देश के कुछ शहरों में कंपनी चॉपर सर्विस दे रही है. बेंगलुरु जैसे शहर में जहां ट्रैफिक एक बड़ा सिरदर्द है, वहां कंपनी अपनी सेवाएं शुरू कर रही है.
(Image Source: @bladeindia/twitter)
(Image Source: @bladeindia/twitter)
अर्बन एयर मोबिलिटी कंपनी फ्लाई ब्लेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सफर करने का अंदाज बदल रही है. देश के कुछ शहरों में कंपनी चॉपर सर्विस दे रही है. बेंगलुरु जैसे शहर में जहां ट्रैफिक एक बड़ा सिरदर्द है, वहां कंपनी अपनी सेवाएं शुरू कर रही है. फ्लाई ब्लेड को इस अक्टूबर/नवंबर में एयरबस से एक एच125 हेलीकॉप्टर मिलने की संभावना है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी 10 अक्टूबर से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एचएएल के बीच 3,250 रुपये प्रति सीट पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी बाद में व्हाइटफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए और रूट पेश करेगी.
मैनेजिंग डायरेक्टर अमित दत्ता ने बताया, "गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने एयरबस के साथ कुछ हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर दिए हैं. हेलीकॉप्टरों में 5/6 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी. इस अक्टूबर/नवंबर में पहला हेलीकॉप्टर दिए जाने की उम्मीद है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि सहायक कंपनी उन ऑपरेटरों को हेलीकॉप्टर पट्टे पर देगी जिनसे फ्लाई ब्लेड इसके संचालन के लिए किराए पर लेगा. फ्लाई ब्लेड यूएस-आधारित ब्लेड अर्बन एयर मोबिलिटी इंक और नई दिल्ली स्थित उद्यम पूंजी फर्म, हंच वेंचर्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसने 2019 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी ने बेड़े के विस्तार के माध्यम से भारत में अपनी शॉर्ट-हॉल एयर मोबिलिटी सेवाओं का विस्तार करने के लिए एयरबस और ईव एयर मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप की है.
महाराष्ट्र में कई रूट्स पर मिल रही है सेवा
कंपनी ने मुंबई, पुणे और शिरडी के बीच महाराष्ट्र में अपनी पहली उड़ानें शुरू कीं. बाद में इसने कर्नाटक (कूर्ग, हम्पी और काबिनी) और गोवा के लिए अपनी निर्धारित सीट-बाय-द-सीट हेलीकॉप्टर उड़ानों का विस्तार किया. अपनी बेड-टू-बेड एयर मेडवैक सेवा और चार्टर्ड प्लेन सेवा भी शुरू की. पुणे से शिरडी जाने में महज 60 मिनट लगेंगे.
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एचएएल एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित हेलीकाप्टर सेवा के बारे में उन्होंने कहा कि हर साल करीब चार करोड़ लोग हवाईअड्डे पर आते हैं और उनमें से अधिकतर टैक्सियों से आते हैं जो करीब 2,000 रुपये लेते हैं. टैक्सी ट्रैफिक के एक छोटे प्रतिशत को हेलीकॉप्टर सर्विस में बदलने से राजस्व बढ़ने की एक बड़ी संभावना होगी.
दत्ता ने कहा, "बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लगते हैं. दूसरी ओर 3,250 रुपये में हमारे हेलीकॉप्टर से 12 मिनट में एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है."
गोवा के लिए भी हो रही है तैयारी
उनके मुताबिक गोवा में भी इसी तरह की सर्विस ऑफर की जाएगी. दत्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कंपनी ने मेडिकल सर्विसेज़ के लिए फ्लाइट्स चलाई थीं. लॉकडाउन के हटने के बाद घरेलू पर्यटकों की मांग में तेजी आई है.
कंपनी की फ्लाइट्स में करीब 75 फीसदी ऑक्यूपेंसी है. उनके अनुसार, कंपनी अगले 24 महीनों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने और 10 राज्यों में अपनी सेवाएं देने की योजना बना रही है.
11:13 AM IST