फिर घुलने लगा हवा में जहर, अगले तीन दिन हवा में बढ़ेगा प्रदूषण
अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है. दिल्ली और NCR की हवा में प्रदूषण के स्तर नजर रखने वाली भारत सरकार की संस्था सफर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम से हवा में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू होगा.
अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में बढ़ेगा प्रदूषण (फाइल फोटो)
अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में बढ़ेगा प्रदूषण (फाइल फोटो)
अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है. दिल्ली और NCR की हवा में प्रदूषण के स्तर नजर रखने वाली भारत सरकार की संस्था सफर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार शाम से हवा में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू होगा. वहीं अगले तीन दिन हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा.
खराब होने लगी हवा
सफर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की हवा में बुधवार शाम को PM 2.5 का हवा में स्तर 135 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया है. मानकों के तहत हवा में इसका स्तर 100 से अधिक नहीं होना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार हवा में PM 2.5 का स्तर बेहद खराब स्तर तक पहुंच चुका है. हवा में PM 10 का स्तर 216 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर बना हुआ है. मानकों के तहत हवा में इसका स्तर 100 से अधिक नहीं होना चाहिए. हालांकि रिपोर्ट में इसका स्तर मॉडरेट बताया गया है.
इस वजह से बढ़ेगा प्रदूषण
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी के बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल बढ़ेंगे. साथ ही हवा की दिशा बदलेगी. ऐसे में हवा की रफ्तार काफी कम हो जाएगी. इससे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा. 26 या 27 को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बन सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने उपाय करने को कहा
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो सुनवाई करते हुए कहा है कि सरकार और अन्य स्टेकहोल्डर की ओर से गंभीर, स्थाई और व्यापक उपाय किए जाएं. सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि सरकार तकनीक और अन्य उपायों के सहारे इस बाबत पुख्ता उपाय सुनिश्चित करेगी.
हाइड्रोजन फ्यूल का विकल्प तलाशें
कोर्ट में एक जापानी विशेषज्ञ भी आए थे, जिन्होंने हाइड्रोजन फ़्यूल के विकल्प तलाशने की राय दी. उच्च अधिकार कमेटी तकनीकी उपयोगिता की बाबत अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी. कोर्ट ने 3 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की.
न बातों का रखें ध्यान, जारी की गई है एडवाइजरी
- सफर की ओर से जारी की गई एडवाजरी में लोगों को घर से कम से कम निकलने के लिए कहा गया है. वहीं किसी भी तरह की कसरत या शारीरिक श्रम वाला काम न करने की सलाह दी गई है. वहीं सुबह टहलने जाने वाले लोगों को सुबह न टहलने की सलाह दी गई है.
- जारी की गई एडवाजरी में कहा गया है कि यदि आपको गले में कफ महसूस हो रहा हो, थकान महसूस हो रही हो, सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, सीने में दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- घर में खिड़कियों को बंद कर के रखें. बाहर खुले में कम से कम निकलें, अगर घर में आपका एसी बाहर की हवा को साफ नहीं करता तो एसी न चलाएं.
- घर में वैक्यूम क्लीनर से सफाई न करें. गीले पोछे से सफाई करें. लकड़ी, मोमबत्ती या कोई ज्वलनशील चीज जलानें से बचें.
- अगर आपको इमरजेंसी में घर से बाहर निकलना ही पड़ता है तो आप N-95 और P-100 मास्क का प्रयोग करें. ये आपको प्रदूषण से बचानें में मदद कर सकते हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Nov 20, 2019
05:27 PM IST
05:27 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़