पीएम मोदी ने अपनी इस योजना में दी Aadhar से राहत, आधार लिंक किए बिना मिलेगा पैसा
लोकसभा चुनाव से पहले किसानों का दिल जीतने के लिए शुरू की गई पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना को लेकर सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है.
कैबिनेट के फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा (फोटो- रायटर्स)
कैबिनेट के फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा (फोटो- रायटर्स)
लोकसभा चुनाव से पहले किसानों का दिल जीतने के लिए शुरू की गई पीएम-किसान (PM-KISAN) योजना को लेकर सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत किसानों को मिलने वाली कैश ट्रांसफर की दूसरी किश्त के लिए आधार (Aadhar) लिंक करना जरूरी नहीं है. सरकार ने ये फैसला अंतरिम आधार पर लिया है. यानी ये सुविधा सिर्फ पहली और दूसरी किस्त के लिए ही होगी, इस दौरान सभी लाभार्थियों को बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मोदी सरकार ने दूसरी किस्त 1 अप्रैल को देने का वादा किया है, इसलिए समय की कमी को देखते हुए लाभार्थियो को पीएम-किसान का लाभ लेने के लिए आधार लिंकिंग से राहत दी जा रही है. पीएम-किसान का लाभ लेने के लिए आधार नंबर को कोट करना अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को गोरखपुर में पीएम-किसान योजना लॉन्च की थी. इस योजना के तहत करीब 12 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये आय समर्थन के रूप में दिए जाने का प्रस्ताव है. लाभार्थियों को पहली किस्त के रुप में 2021 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं. दूसरी किस्त 1 अप्रैल को दी जानी है. इसके लिए कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि आधार कोटिंग जरूरी नहीं होगी. यानी जिन किसानों का आधार लिंक नहीं है, उन्हें भी दूसरी किस्त मिल सकेगी.
01:28 PM IST