Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, नकुलनाथ, वैभव गहलोत को मिला टिकट, यहां चेक करें सूची
Congress Candidate Second List, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट.
Congress Candidate Second List, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा 2024 चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कसवा को चुरु लोकसभा सीट से टिकट दिया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List: जोहराट से चुनाव लड़ेंगे गौरव गोगोई, जानिए किस राज्य के कितने उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम के 12 उम्मदीवारों, गुजरात के सात उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों, राजस्थान के 10 उम्मीदवारों, उत्तराखंड के तीन उम्मीदवारों और दमन और दीव के एक कैंडिडेट का नाम है. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड की टिहरी सीट से जोत सिंह गुंसोला बीजेपी की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के खिलाफ मैदान में होंगे. अल्मोड़ा आरक्षित सीट पर एक बार फिर प्रदीप टम्टा वर्तमान सांसद अजय टम्टा को चुनौती देंगे. पौड़ी गढ़वाल सीट से उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ताल ठोकेंगे. दमन और दीव से केतन दायाभाई पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List Assam Candidates: असम की लोकसभा सीटों से कांग्रेंस के उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List Gujarat Candidates: गुजरात की लोकसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List Madhya Pradesh Candidates: मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List Rajasthan Candidates: राजस्थान की लोकसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 Congress Second List Uttarakhand Candidates: उत्तराखंड की लोकसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 Congress Candidates Second List: 60 नामों पर हुई थी चर्चा, 43 नामों पर लगी मुहर
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी. कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
07:23 PM IST