Budget 2019: बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि की राशि, कृषि क्षेत्र को मिल सकती हैं कई सौगात
Budget 2019: वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज को लेकर बड़े पैमाने पर कोई सटीक योजना आ सकती है, ताकि देश में अनाज रखने की देशभर में पर्याप्त व्यवस्था बन सके.
छोटे किसानों के लिए पेंशन की एक अलग स्कीम लाई जा सकती है. (जी बिजनेस)
छोटे किसानों के लिए पेंशन की एक अलग स्कीम लाई जा सकती है. (जी बिजनेस)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में खेती-किसानी को लेकर आज पांच बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. सबसे पहली और बड़ी बात कृषि पैदावार को बढ़ाने के लिए बड़े निवेश की घोषणा हो सकती है. इसके अलावा किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल इस मद में 6000 रुपये का प्रावधान है. तीसरी बात यह हो सकती है कि सरकार की तरफ से छोटे किसानों के लिए पेंशन की एक अलग स्कीम लाई जा सकती है, ताकि किसानों को बड़े पैमाने पर इसका फायदा दिया जा सके.
#BudgetExpections | किसान सम्मान निधि की रकम ₹6000 से बढ़ सकती है..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
देखें लाइव 👉https://t.co/6CdaQWMiNR @AnilSinghviZEE @nsitharaman @mrituenjayj #BudgetWithZEE #UnionBudget2019 pic.twitter.com/9uMJTIYLpA
इस बजट में चौथी घोषणा के रूप में सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा सभी किसानों को मिलेगा, इसके लिए सरकार कोई बड़ा रोडमैप लेकर आ सकती है. पांचवी बात जो काफी महत्वपूर्ण है जिस पर बजट में घोषणा हो सकती है वह है वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज को लेकर बड़े पैमाने पर कोई सटीक योजना आ सकती है, ताकि देश में अनाज रखने की देशभर में पर्याप्त व्यवस्था बन सके. कई बार ऐसा देखा गया है कि रिकॉर्ड पैदावार होने के बावजूद ठीक से रख-रखाव न होने से अनाज बर्बाद हो जाते हैं.
10:11 AM IST