पावर सेक्रेटरी ने बताई अचानक बिजली महंगी होने की ये वजह, 15.37 रुपये यूनिट हो गई थी कीमत
बिजली सचिव एके भल्ला ने कहा कि बिजली संयंत्रों में कोयले के अपर्याप्त भंडार और पवन ऊर्जा एवं पनबिजली उत्पादन में आयी गिरावट से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली की दर 15.37 रुपये प्रति यूनिट की ऊंचाई तक पहुंच गई.
बिजली ने महंगाई का नौ साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.
बिजली ने महंगाई का नौ साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.