GST Council meeting: फिल्म देखने वालों को GST काउंसिल का तोहफा, अब मूवी टिकट होंगी सस्ती
GST Council meeting: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में फिल्मों के टिकट पर लगने वाले GST की दरों को घटाने का फैसला किया गया है.
जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद अब मूवी टिकट सस्ती हो सकती हैं.
जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद अब मूवी टिकट सस्ती हो सकती हैं.
GST Council meeting: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में फिल्मों के टिकट पर लगने वाले GST की दरों को घटाने का फैसला किया गया है. खबरों के मुताबिक 100 रुपये से अधिक की मूवी टिकट पर अब 18 प्रतिशत GST लगेगा. अभी तक ये दर 28% थी. इस तरह 100 रुपये से अधिक की टिकट पर टैक्स की दरों में 10% कमी का फैसला किया गया है. इस तरह 300 रुपये के मूवी टिकट पर पहले करीब 85 रुपये टैक्स लगता था, जबकि अब आपको टैक्स के रूप में सिर्फ 55 रुपये देने होंगे.
इस तरह 100 रुपये से कम कीमत वाले मूवी टिकट पर भी जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया है. अभी तक इन टिकटों पर 18% जीएसटी लगता था, जबकि अब सिर्फ 12% जीएसटी लगेगा. मल्टीप्लेक्स में मार्निंग शो अक्सर 90 रुपये के होते हैं. ऐसे में मार्निंग शो देखने वालों को इस छूट का फायदा मिल सकता है. मूवी टिकट पर जीएसटी की दरों को घटाने का फिल्मजगत और मल्टीप्लेक्स से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है.
देश में लंबे समय से जीएसटी की दरों में कमी की मांग की जा रही थी. सबसे ज्यादा विरोध आम जरूरतों वाली कुछ चीजों पर 28% टैक्स लेने को लेकर था. हालांकि अब जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि लक्जरी सेग्मेंट को छोड़कर सभी वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18% या इससे कम होगी. जीएसटी काउंसिल के इस फैसले को आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत माना जा रहा है.
06:14 PM IST