ONGC में सरकार 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी, जानें सेल ऑफर की तारीख
बिक्री पेशकश के लिए मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ओएनजीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है.
सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
देश की प्रमुख तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) में सरकार 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation) ने मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि सरकार की बिक्री पेशकश (ONGC stake sale offer) 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी.
निवेशकों के लिए शेयर
खबर के मुताबिक, कंपनी (ONGC) ने कहा कि प्रवर्तक (सरकार) ने कंपनी के 9,43,52,094 शेयर (कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर) 30 मार्च, 2022 को गैर-खुदरा निवेशकों और 31 मार्च को खुदरा निवेशकों को बेचने का प्रस्ताव किया है. साथ ही ज्यादा बोली आने पर 9,43,52,094 अतरिक्ति इक्विटी शेयर बेचने का भी विकल्प रखा है.
बिक्री पेशकश मूल्य कर लें नोट
बिक्री पेशकश के लिए मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ओएनजीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है. सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल और गैस का उत्पादन करती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए तय
बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित है. खुदरा निवेशक दो लाख रुपये मूल्य तक के शेयर के लिये बोली जमा कर सकते हैं. ओएनजीसी के कर्मचारी 5-5 लाख रुपये तक मूल्य के शेयर के लिये आवेदन दे सकते हैं.
09:33 PM IST