केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- क्रूड पर विंडफॉल गेन टैक्स में बड़ी कटौती, डीजल पर बढ़ाई एक्सपोर्ट ड्यूटी- आधी रात से लागू
Government reviews windfalls gains tax: सरकार ने क्रूड पर लगने वाला सेस यानी विंडफॉल टैक्स को 17750 रुपए से घटाकर 13000 रुपए प्रति टन कर दिया है. इसके अलावा एटीएफ (ATF) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 0 से बढ़ाकर 2 रुपए प्रति लीटर किया गया है.
Windfall tax cuts on Crude: केंद्र सरकार फोर्टनाइट समीक्षा में विंडफॉल गेन टैक्स (Windfall Gain Tax) में कटौती कर दी है. वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) में इजाफा किया गया है. दरअसल, फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) में कटौती की गई है. वहीं, डीजल के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को बढ़ाया गया है. विंडफॉल गेन टैक्स की तीसरी फोर्टनाइट समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया.
कितना घटाया गया क्रूड पर विंडफॉल टैक्स?
सरकार ने क्रूड पर लगने वाला सेस यानी विंडफॉल टैक्स को 17750 रुपए से घटाकर 13000 रुपए प्रति टन कर दिया है. इसके अलावा एटीएफ (ATF) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को 0 से बढ़ाकर 2 रुपए प्रति लीटर किया गया है. वहीं, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 5 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 7 रुपए की गई है. हालांकि, सरकार ने पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को Nil ही रखा है. पेट्रोलियम मंत्रालय कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण ऐसी सिफारिश करता है. इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन 19 अगस्त से लागू हो जाएगा.
02:57 PM IST