Gold rate today: चार सप्ताह की तेजी पर लगा विराम, इस सप्ताह सोना 1100 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 3800 रुपए फिसली
Gold rate today: इस सप्ताह घरेलू बाजार में सोना 1106 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 3780 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोना और चांदी की कीमत में तेजी और गिरावट जारी रहेगी.
Gold rate today: चार सप्ताह की लगातार तेजी के बाद इस सप्ताह सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना इस सप्ताह 51479 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold rate today) के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इसमें 1106 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. MCX पर इस सप्ताह चांदी 55496 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. साप्ताहिक आधार पर चांदी में 3780 रुपए की गिरावट (Silver price today) दर्ज की गई. सोना-चांदी में गिरावट को लेकर बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण सोना और चांदी की कीमत पर दबाव आया है.
बुलियन्स में आई इस गिरावट को लेकर IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि यह मिक्स डेटा का असर है. एक तरफ अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी के संकेत भी दिख रहे हैं. दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व महंगाई को कम करने के लिए इंट्रेस्ट रेट में और बढ़ोतरी करेगा, जिससे डॉलर में मजबूती आएगी और बुलियन्स पर दबाव बढ़ेगा. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1746 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 8 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 19 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.
डॉलर इंडेक्स 108 के पार पहुंचा
डॉलर के प्रदर्शन पर गौर करें तो इस सप्ताह डॉलर इंडेक्स 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 108.015 के स्तर पर बंद हुआ. यह इंडेक्स दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बतलाता है. इसका कारण ये है कि फेडरल रिजर्व के मुताबिक, महंगाई की स्थिति बनी रहेगी जिसके कारण इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी इस साल जारी रहेगी. यह डॉलर को मजबूत करने वाली खबर है.
51800 रुपए तक की तेजी पर बिकवाली की सलाह
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले सप्ताह अगर सोने में तेजी आती है तो 51800 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर मजबूत अवरोध के रूप में काम करेगा. ऐसे में अगर तेजी आती है तो ट्रेडर्स इस स्तर पर मुनाफा काट सकते हैं. 51000 रुपए के स्तर पर सोने को सपोर्ट मिल सकता है. यह स्तर टूटने पर नया सपोर्ट 50700 रुपए का स्तर होगा. तेजी आने पर 51800 रुपए का स्तर अहम है. अगर आगे भी तेजी जारी रहती है तो 51200 रुपए की तरफ गोल्ड मूव करेगा.
चांदी के लिए महत्वपूर्ण स्तर क्या हैं?
चांदी के लिए 54000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. अगर यह स्तर टूटता है तो 52500 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. तेजी की स्थिति में 57000 रुपए के स्तर पर अवरोध है. अगर चांदी इसे पार करती है तो यह 59000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर की तरफ बढ़ेगी.
किन फैक्टर्स का होगा कैसा असर?
अनुज गुप्ता ने कहा कि अगर फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी करता है तो यह सोने के लिए नकारात्मक है. दूसरी तरफ अगर जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ती है, महंगाई का खतर बढ़ता है तो सोने की कीमत के लिए सही है. वर्तमान हालात में गोल्ट रेट पर दोनों तरफ के फैक्टर का असर दिखाई देगा. निचले स्तरों पर फिजिकल गोल्ड में खरीदारी की उम्मीद है. इस साल माइनिंग कॉस्ट 7 फीसदी बढ़कर 1173 डॉलर प्रति आउंस हो गया है. इससे भी सोना की कीमत में तेजी को समर्थन मिलेगा.
02:46 PM IST