दिल्ली विधानसभा में FY 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश, जानिये राजधानी में कितनी है प्रति व्यक्ति आय
Delhi per capita income: इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है. इसमें कहा गया है कि ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की GSDP (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है.’’
दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर बढ़कर 4,01,982 रुपये हो गई. (फाइल फोटो: DNA)
दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर बढ़कर 4,01,982 रुपये हो गई. (फाइल फोटो: DNA)