Tata Steel का अहम फैसला! TSML में 54 करोड़ का निवेश, नीदरलैंड्स में भी बड़ी डील
Tata Steel Investment: टाटा ग्रुप (Tata Steel) की कंपनी टाटा स्टील ने दो कंपनियों में बड़ा निवेश करने का फैसला किया है. टाटा स्टील नीदरलैंड्स में हाइड्रोजन बेस्ड स्टील मैन्युफैक्चरिंग के लिए 6.5 करोड़ यूरो (करीब 520 करोड़ रुपये) निवेश करेगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
Tata Steel Investment: टाटा ग्रुप (Tata Steel) की कंपनी टाटा स्टील ने दो कंपनियों में बड़ा निवेश करने का फैसला किया है. टाटा स्टील ने प्रिफरेशिंयल आधार पर अतिरिक्त शेयरों के अधिग्रहण के जरिए अपनी सब्सिडियरी टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (TSML) में करीब 54 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दूसरी ओर, टाटा स्टील नीदरलैंड्स में हाइड्रोजन बेस्ड स्टील मैन्युफैक्चरिंग के लिए 6.5 करोड़ यूरो (करीब 520 करोड़ रुपये) निवेश करेगी.
TSML में 54 करोड़ का निवेश
टाटा स्टील ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि TSML कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस निवेश का इस्तेमाल करेगी. टाटा स्टील ने TSML के 10 रुपये के 2,81,98,433 इक्विटी शेयर 9.15 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर खरीदे हैं. टीएसएमएल दुनिया भर में स्टेनलेस स्टील, अलॉय स्टील और रिफ्रैक्टरी मैन्युफैक्चरर्स रॉ मैटीरियल उपलब्ध कराती है.
नीदरलैंड्स में मैन्युफैक्चरिंग के लिए निवेश
टाटा स्टील ने नीदरलैंड्स में हाइड्रोजन आधारित स्टील मैन्युफैक्चरिंग में 6.5 करोड़ यूरो (करीब 520 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करेगी. हाइड्रोजन में स्टील मैन्युफैक्चरिंग को डीकार्बोनाइज करने की क्षमता है. टाटा स्टील ने तीन कंपनियों McDermott, Danieli और Hatch के साथ इज़मुइडेन के डच शहर में हाइड्रोजन आधारित स्टील प्रोडकशन के लिए तकनीकी तैयारियों के लिए समझौता किया है. इन तीनों कंपनियों के पास अपनी-अपनी खास दक्षता है, जोकि टाटा स्टील को हाइड्रोजन आधारित स्टील मैन्युफैक्चरिंग में जरूरी सहयोग करेंगी.
09:10 AM IST