उषा मार्टिन के स्टील कारोबार को खरीदेगी टाटा स्टील, 4300-4700 तक हो सकती है कीमत
टाटा स्टील ने शनिवार को घोषणा की कि वह उषा मार्टिन लिमिटेड (UML) के स्टील कारोबार को 4,300 करोड़ रुपये से 4,700 करोड़ रुपये तक खरीदेगी. UML ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि टाटा स्टील को स्टील कारोबार बेचने से कंपनी के कर्ज में महत्वपूर्ण रूप से कमी आएगी. इसमें उम्मीद जताई गई है कि इस सौदे को पूरा होने में 6-9 महीने का समय लगेगा.
टाटा स्टील करेगी उषा मार्टिन के स्टील कारोबार का अधिग्रहण
टाटा स्टील करेगी उषा मार्टिन के स्टील कारोबार का अधिग्रहण