देश की ये कंपनी गाड़ियां बनाने को देगी खास स्टील, अब तक बड़े पैमाने पर होता रहा है आयात
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने राउरकेला संयत्र के स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी) की करीब 155 करोड़ रुपये की लागत से बनी अतिरिक्त हीट ट्रीटमेंट लाइन (एएचटीएल) का उद्घाटन किया.
देश की ये कंपनी बनाएगी खास तरह का स्टील (फाइल फोटो)
देश की ये कंपनी बनाएगी खास तरह का स्टील (फाइल फोटो)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने राउरकेला संयत्र के स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी) की करीब 155 करोड़ रुपये की लागत से बनी अतिरिक्त हीट ट्रीटमेंट लाइन (एएचटीएल) का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि संयंत्र की 30 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता की नई हॉट स्ट्रिप मिल को अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक पूरा करने पर ज़ोर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे संयंत्र से सेल को उच्च गुणवत्ता को हॉट रोल्ड स्टील उत्पादों की आपूर्ति में मदद मिलेगी और साथ ही बाज़ार की जरूरतों के अनुरूप ऑटो ग्रेड स्टील की आपूर्ति के लिए कोल्ड रोलिंग मिल की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा. ऑटो ग्रेड स्टील खास तरह का स्टील होता है जो बेहद मजबूत होता है और इसका प्रयोग कार, ट्रक व अन्य गाड़ियां बनाने में प्रयोग होने वाले स्टील के तौर पर किया जाता है.
बढ़ेगी खास स्टील की उत्पादन क्षमता
इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष ने कहा,“स्पेशल प्लेट प्लांट की अतिरिक्त हीट ट्रीटमेंट लाइन से न केवल हीट ट्रीटमेंट क्षमता बढ़ेगी बल्कि संयंत्र को विभिन्न आयामों के डिफेंस ग्रेड स्पेशल स्टील की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और दूसरी तरफ नई हॉट स्ट्रिप मिल आने के बाद न केवल संयंत्र की हॉट रोल्ड स्टील उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि संयंत्र अत्याधुनिक ग्रेड के हॉट रोल्ड काईल (HR COILs) के उत्पादन में भी सक्षम होगा.
रक्षा परियोजनाओं में भी हो रही सेल के स्टील का प्रयोग
राउरकेला संयंत्र का स्पेशल प्लेट प्लांट यूनिट, स्पेशल स्टील प्लेट बनाने के क्षेत्र में अग्रणी है और देश की रक्षा और अनुसंधान कार्यक्रमों से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है तथा आईएनएस विक्रांत, आईएनएस कामोरटा इत्यादि जैसी भारत की स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं के लिए स्टील की आपूर्ति की है. जिसमें विभिन्न ग्रेड के हीट ट्रीटेड प्लेट के अनेक रेंज के उत्पाद प्रोफाइल का निर्माण किया जाता है. स्पेशल प्लेट प्लांट में स्पैड, जैकल, डीएमआर - 249 ए और बी, सेल डब्ल्यूआर - 400, एएसटीएम - 537 सीएल -2, डीएमआर -301 समेत विभिन्न ग्रेड प्लेटों को हीट ट्रीटमेंट दिया जाता है.
01:53 PM IST