बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को रखें नजर: 3 साल में दिया 1000% रिटर्न
मिनिरत्न कंपनी Mazagon Dock को बाजार बंद होने के बाद यूरोपियन क्लाइंट से बड़ा ऑर्डर मिला है. सोमवार को इसमें एक्शन दिख सकता है. PSU Stock ने 3 साल में 1000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
PSU Stock: सबमरीन, नेवी शिप और तरह-तरह के वेसल्स बनाने मिनिरत्न कंपनी मझगांव डॉक को बाजार बंद होने के बाद विदेश से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे यूरोपियन क्लाइंट से 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर PSU Stock है जिसने 3 साल में निवेशकों को 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 2082 रुपए (Mazagon Dock Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
यूरोपियन क्लाइंट से मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यूरोपियन क्लाइंट से मझगांव डॉक को 3 मल्टी पर्पस हायब्रिड पावर वेसल्स का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यु 325 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है. कंपनी को वेसल्स को डिजाइन, बिल्ड करने के बाद डिलिवरी करनी है. पहले वेसल्स की डिलिवरी 27 महीने के भीतर होगी. उसके बाद हर दो महीने में बाकी वेसल्स की डिलिवरी होगी.
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इसी महीने ONGC से कंपनी को 1145 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था. यह कंपनी अब तक 802 वेसल्स डिलिवर कर चुकी है. यह 7 सबमरीन भी इंडियन नेवी को डिलिवर कर चुकी है जिसमें 5 कलावरी क्लास सबमरीन है. कंपनी डेस्ट्रॉयर, मिसाइल बोट, फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट, टग्स, वाटर टैंकर, बैराज, मल्टी पर्पस सपोर्ट वेसल्स समेत कई तरह का प्रोडक्ट बनाती है.
Mazagon Dock Share Price History
TRENDING NOW
इस हफ्ते यह शेयर 2082 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 2485 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में इस PSU Stock में 4.2 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 8.2 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 162 फीसदी, एक साल में 141 फीसदी और तीन साल में करीब 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:16 PM IST