पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी, जानें कहां पहुंचे दाम
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी लगातार जारी है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कमी दर्ज की गई है.
पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार 16 दिन कमी (फाइल फाेटो)
पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार 16 दिन कमी (फाइल फाेटो)
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी लगातार जारी है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कमी दर्ज की गई है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपये दर्ज की गई. वहीं डीजल की कीमत में 11 पैसे की कमी दर्ज की गई. डीजल की कीमत प्रति लीटर 73.53 रुपये पहुंच गई. वहीं मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 84.49 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई. जबकि डीजल की कीमत 12 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 77.06 पैसे पहुंच गई.
पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की कमी
शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थी. वहीं डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. तेल की कीमतों में दामों की कमी के साथ ही शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 79.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.64 प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गए थे. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 84.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहे थे.
पिछले 16 दिनों से दामोंं में कमी हो रही दर्ज
पिछले 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार कमी आ रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गए थे. पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं, डीजल के दामों में भी 7 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. इससे दिल्ली में मंगलवार को डीजल की कीमतें 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गईं. बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए थे.
08:48 AM IST