व्यापार मेला 2018 : जानिए कहां और कितने के मिल रहे हैं Trade fair के टिकट
प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार कई तरह से टिकट लेने की व्यवस्था की गई है.
अंतररराष्ट्रीय व्यापार मेले के में जाने के लिए ये हैं टिकटों के रेट (फाइल फोटो)
अंतररराष्ट्रीय व्यापार मेले के में जाने के लिए ये हैं टिकटों के रेट (फाइल फोटो)
प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार कई तरह से टिकट लेने की व्यवस्था की गई है. आइये जानते हैं कि इस मेले में जाने के लिए आप कहां से टिकट ले सकते हैं और किस दिन कितने का है ये टिकट.
बिजनेस डे में 500 का होगा टिकट
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए इस बार टिकटों की कुल बिक्री का 50 फीसदी हिस्सा एडवांस में बेचने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं बाकी बने 50 फीसदी टिकटों को मेले के लिए ही 66 मेट्रो स्टेशनों के जरिए बेचने की योजना है. एडवांस टिकटों की बिक्री 14 नवम्बर से शुरू कर दी जाएगी. इस बार मेले के शुरुआती चार दिन बिजनेस डे होंगे. ऐसे में इन चार दिनों में एक व्यक्ति को मेले में जाने के लिए 500 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं मेले को 18 नवम्बर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 18 से 27 नवम्बर का सीजनल पास 1800 रुपये का होगा.
छुट्टी के दिन महंगा मिलेगा टिकट
मेले में रविवार, शनिवार व किसी सरकारी छुट्टी वाले दिनों में मेले का टिकट व्यस्कों के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये का होगा. वहीं सामान्य दिनों में व्यस्कों का टिकट 60 रुपये और बच्चों का 40 रुपये का होगा. टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन या 66 मेट्रो स्टेशनों से की जाएगी. इस बात का ध्यान रहे के इस बार न तो प्रगति मैदाना मेट्रो स्टेशन से टिकट मिलेंगे और न ही प्रगति मैदान के किसी गेट पर टिकट उपलब्ध होंगे. मेला सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगी.
12:28 PM IST