Dividend Stocks: IRCTC ने जारी किया 175% का डिविडेंड, Q3 प्रॉफिट में आया 22 फीसदी उछाल, जानें कब मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: इंडियन रेलवे की कंपनी IRCTC ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ 175 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 22 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में 22.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
Dividend Stocks: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लमिटिडे यानी IRCTC ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. रेलवे की दिग्गज कंपनी ने प्रति शेयर 175 फीसदी के डिविडेंड (IRCTC Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी तय किया गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का रिजल्ट भी शानदार रहा है. प्रॉफिट में 22.3 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है. रिजल्ट के बाद इस शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है. यह स्टॉक 650 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
IRCTC Interim Dividend
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबहिक, IRCTC ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के के आधार पर 175 फीसदी यानी 3.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (IRCTC Interim Dividend) का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 22 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Record date) तय किया है, जबकि डिविडेंड अमाउंट का भुगतान अगले 30 दिनों में कर दिया जाएगा. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड अगस्त में जारी किया था. उस समय 1.5 रुपए प्रति शेयर यानी 75 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया था. कैलेंडर ईयर 2022 में पहला डिविडेंड फरवरी में जारी किया गया था. कंपनी ने 2 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. फरवरी 2020 में कंपनी की लिस्टिंग हुई थी. अब तक कंपनी ने कुल 6 डिविडेंड का ऐलान किया है. अक्टूबर 2021 में स्टॉक स्प्लिट भी किया गया था.
#BreakingNews | #IRCTC ने पेश किए तिमाही नतीजे
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2023
स्टैंडअलोन मुनाफा ₹ 209 Cr से बढ़कर ₹ 256 Cr (YoY)
स्टैंडअलोन आय ₹ 540 Cr से बढ़कर ₹ 918 Cr (YoY)
📺#ZeeBusiness- https://t.co/abOLfvLy6C#AnilSinghvi #ResultsOnZee #Q3results #IRCTC pic.twitter.com/2Uav68DGbu
IRCTC Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (IRCTC Q3 Results) की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट में 22.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 208.8 करोड़ के मुकाबले 255.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 69.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यह 540.2 करोड़ से बढ़कर 918 करोड़ रुपए रहा. EBITDA ने ऑपरेशनल प्रॉफिट में 16.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 279.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 315.8 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह 51.7 फीसदी से घटकर 35.5 फीसदी पर आ गया है.
OFS के मुकाबले 30 रुपया सस्ता मिल रहा है IRCTC का शेयर
रिजल्ट के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों (IRCTC Share Price) में 1 फीसदी के करीब तेजी है. यह स्टॉक 650 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 868 रुपए और न्यूनतम स्तर 557 रुपए है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी का करेक्शन हुआ है. दिसंबर में सरकार ने IRCTC में 5 फीसदी हिस्सेदारी OFS के जरिए बेची थी. रीटेल निवेशकों के लिए फ्लोर प्राइस (IRCTC OFS floor price) 680 रुपए तय किया गया था. वर्तमान में यह शेयर उससे 30 रुपया सस्ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:30 PM IST