नोएडा में 'रेडी-टू-मूव' घर चाहिए तो कराएं रजिस्ट्रेशन, SBI दे रहा है सबसे बड़ा मौका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से SBI Mega E-Auction शुरू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक के पास बंधक पड़ी प्रॉपर्टी को नीलाम किया जा रहा है. यहां आपको अपनी पसंद की प्रॉपर्टी बेहद रियायती दरों पर मिल सकती है. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी पसंद की प्रापर्टी के लिए बोली लगाएं.
सस्ती प्रापटी के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन (फाइल फोटो)
सस्ती प्रापटी के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से SBI Mega E-Auction शुरू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक के पास बंधक पड़ी प्रॉपर्टी को नीलाम किया जा रहा है. यहां आपको अपनी पसंद की प्रॉपर्टी बेहद रियायती दरों पर मिल सकती है. ऐसे में जल्द से जल्द अपनी पसंद की प्रापर्टी के लिए बोली लगाएं.
देश के हर हिस्से में मिल रही है प्राॅपर्टी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी SBI Mega E-Auction स्कीम के तहत निलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस नीलामी के तहत देश के किसी भी कोने में प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की की ओर से जारी की गई दो वेबसाइटों http: //sbi.auctiontiger.net और https://bankeauctions.com पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इन वेबसाइटों पर प्रापर्टी की डिटेल भी दी गई जहां आप अपनी पसंद की प्रापर्टी को चुन सकते हैं.अपनी पसंद की प्रॉपर्टी को चुनने के लिए आप वेबसाइट पर जा कर जिस राज्य में प्रॉपर्टी चाहिए उसकी डीटेले और किसी तरह की प्रापर्टी चाहिए ये जानकारी डालने के बाद आपको उपलब्ध प्रापर्टी दिखा दी जाएगी. अपनी पसंद की प्रॉपर्टी की डीटेल यहां देख कर आप उसके लिए बोली लगा सकते हैं.
हर तरह के विकल्प हैं मौजूद
बैंक की ओर से नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी में कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी है. आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेन कराने पर बैंक की ओर से तय की गई EMD और रिजर्व प्राइस की भी जानकारी मिल जाएगी
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- SBI की ओर से जारी की गई वेबसाइट http://sbi.auctiontiger.net या www.bankeauctions.com पर जाएं.
- यहां रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें
- रजिट्रेशन के लिए individual या Organisation के विकल्प में से एक को चुनें.
- यहां आपको User Agreement and Privacy Policy की डीटेल मिलेगी जिसे पढ़ लें.
- इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
02:39 PM IST