SBI खाते में अपडेट करें ये जानकारी, सिक्योर बैंकिंग के लिए है ये जरूरी
अगर आपने अपना मोबाइल नम्बर और ई मेल आईडी अपने SBI खाते में अब तक रजिस्टर नहीं कराया है या बैंक में इनको अपडेट नहीं कराया है तो जल्द करा लें. सुरक्षित बैंकिंग के लिए ये बेहद जरूरी है. SBI की ओर से दी गई जानकारी के तहत आप कोई भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसका OTP (One Time Password) जनरेट होता है. ये सीधे आपके फोन नम्बर और मेल पर भेजा जाता है.
अपने बैंक में अपना मोबाइल नम्बर और मेल ID अपडेट करें (फाइल फोटो)
अपने बैंक में अपना मोबाइल नम्बर और मेल ID अपडेट करें (फाइल फोटो)