SBI ग्राहकों के लिए कल से शुरू हो जाएगा फेस्टिव सीजन, बैंक दे रहा ढेरों ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) त्योहारों पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. 01 सितम्बर से बैंक अलग - अलग कैटेगरी में अपने रीटेल बैंकिंग ग्राहकों को सस्ते और कई फायदों के साथ लोन देने की तैयारी कर रही है. ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन पर बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. कुछ मामलों में ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड लोन दिया जाएगा.
SBI कल से देगा कई तरह के ऑफर, जल्द उठाएं लाभ (फाइल फोटो)
SBI कल से देगा कई तरह के ऑफर, जल्द उठाएं लाभ (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) त्योहारों पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. 01 सितम्बर से बैंक अलग - अलग कैटेगरी में अपने रीटेल बैंकिंग ग्राहकों को सस्ते और कई फायदों के साथ लोन देने की तैयारी कर रही है. ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन पर बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. कुछ मामलों में ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड लोन दिया जाएगा.
कार खरीदना हुआ आसान
त्योहारों के दौरान SBI कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. वहीं ग्राहकों को कार खरीदने के लिए 8.70 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा. ब्याज में भी किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. अगर कोई ग्राहक बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म जैसे YONO या बैंक की वेबसाइट के जरिए लोन अप्लाई करता है तो उसे ब्याज में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट दी जाएगी. नौकरी करने वाले लोगों को कार की ऑनरोड प्राइस पर 90 फीसदी तक लोन दिया जाएगा.
20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा
SBI ग्राहकों को त्योहारों पर 20 लाख तक का पर्सनल लोन देने की भी तैयारी कर रहा है. यह लोन मात्र 10.75 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जाएगा. इस लोन को चुकाने के लिए 06 साल का समय भी दिया जाएगा. चुकाने के लिए ज्यादा समय मिलने से ग्राहकों पर EMI का बोझ कम रहेगा. वहीं जिन लोगों का सैलरी एकाउंट बैंक में है उन्हें 05 लाख रुपये तक का प्री एप्रूव्ड डिजिटल लोन मिल जाएगा. इस लोन के लिए कस्टमर्स YONO ऐप के जरिए मात्र 04 क्लिक में आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशन लोन पर भी ऑफर
बैंक पढ़ाई के लिए लोने लेने वालों के लिए भी आकर्षक ऑफर लाया है. देश में या बाहर पढ़ने जाने वालों को मात्र 8.25 फीसदी की ब्याज दर पर 1.50 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. वहीं ग्राहकों को ये लोन चुकाने के लिए 15 साल तक का समय भी दिया जा रहा है. इससे ग्राहक पर EMI का बोझ भी कम रहेगा.
सबसे सस्ता होम लोन
हाल ही में SBI ने अपने MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इससे होम लोन की ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट तक की कमी आई है. एसबीआई फिलहाल सबसे सस्ता हाउसिंग लोन ऑफर कर रहा है. SBI का हाउसिंग लोन मात्र 8.05 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध है. SBI की इस हाउसिंग लोन की ब्याज दर का लाभ 01 सितम्बर से सभी ग्राहकों को मिलेगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Aug 31, 2019
02:41 PM IST
02:41 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़