Cashback SBI Card: स्टेट बैंक ने कैशबैक कार्ड किया लॉन्च, हर खरीद पर मिलेगा इतना फायदा
Cashback SBI Card: कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक किराए के भुगतान, ईंधन खर्च, वॉलेट लोड, मर्चेंट ईएमआई, कैश एडवांस, बैलेंस ट्रांसफर, एनकैश पर लागू नहीं है.
Cashback SBI Card: क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) लॉन्च किया है. इसका नाम कैशबैक एसबीआई कार्ड है. इस कार्ड के जरिए आपको किसी में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर 5% का कैशबैक जरूर मिलेगा. कैशबैक एसबीआई कार्ड को खरीदने पर आपको साल में 999 रुपये रिन्यूअल चार्ज देना होगा. इस कार्ड के जरिए ग्राहक हर साल 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन ?
एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि टियर -2 और टियर -3 शहरों सहित पूरे भारत के उपभोक्ता डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म 'एसबीआई कार्ड स्प्रिंट' (SBI Card Sprint) के माध्यम से घर बैठे कैशबैक क्रेडिट कार्ड' के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितना लगेगा रिन्यूअल फीस
कार्ड की वार्षिक रिन्यूअल फीस 999 रुपये है.
इस कार्ड से मिलेंगे कई फायदे
कार्ड होल्डर्स अब बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करके आसानी से 5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को ऑफलाइन शॉपिंग पर भी इस कैशबैक का फायदा मिलता है. ऐसे में बिना कंपनी की शर्त के आप हर शॉपिंग पर कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
कैशबैक कार्ड के खास ऑफर
कार्ड होल्डर को हर साल घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार मुफ्त में ठहरने को मौका दिया जाएगा. इस कार्ड पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज रिफंड का लाभ भी मिलेगा. यह लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन करेंगे. अधिकतम सरचार्ज रिफंड की सीमा 100 रुपये तय की गई है. हर कार्ड होल्डर को महीने में 100 रुपये तक के ही फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलेगी.
03:07 PM IST