PNB शॉपिंग पर दे रहा इतना एडिशनल डिस्काउंट, इस कार्ड से करनी होगी शॉपिंग
PNB : पीएनबी की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर का फायदा कस्टमर 20 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक ले सकते हैं. इस ऑफर को बैंक के किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकेगा.
यह ऑफर सिर्फ रिटेल सेल के लिए है. (रॉयटर्स)
यह ऑफर सिर्फ रिटेल सेल के लिए है. (रॉयटर्स)
सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ओणम त्योहार के मौके को ध्यान में रखते हुए अपने कस्मर को शॉपिंग पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है. इसके लिए कस्टमर के पास RUPAY CARD होना चाहिए. साथ ही कस्टमर को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए बिग बाजार में शॉपिंग करनी होगी. यहां कस्टमर्स को तमाम तरह के सामान पर इस ऑफर के तहत 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
ऑफर में है क्या
पीएनबी की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर का फायदा कस्टमर 20 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस डिस्काउंट को पाने के लिए कस्टमर को कम से कम 2000 रुपये का सामान खरीदना होगा. इसमें प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. कस्टमर को शॉपिंग में पेमेंट पंजाब नेशनल बैंक रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड से करना होगा.
This #Onam, save more when you #shop at #BigBazaar with #RuPay Card. Get an additional 10% discount only on your RuPay card. Offer Valid till 15th September. Know more: https://t.co/0um8ZoOu85 pic.twitter.com/wMinUaWBKG
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 24, 2019
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर को बैंक के किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकेगा. इस ऑफर के तहत कस्टमर को बिग बाजार, फूड बाजार या एफबीबी में शॉपिंग करनी होगी और बिलिंग के समय काउंटर पर इसका फायदा लिया जा सकता है. यह ऑफर सिर्फ रिटेल सेल के लिए है.
08:13 PM IST