कार्ड स्वाइप पर एक्सट्रा 2% देने से मिल सकती है मुक्ति, अगर सरकार ने मान लिया सुझाव
Wed, Sep 23, 2020 03:36 pm
शॉपिंग के दौरान कई बार दुकानदार कीमत का 1 से 2% शुल्क चार्ज करते हैं. न देने पर वे कार्ड स्वाइप करने के बजाय कैश मांगते हैं. इसको लेकर IIT बॉम्बे ने एक स्टडी की है, जिसमें सरकार को सुझाव दिया गया है. सुझाव के मुताबिक Digital लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सभी तरह के डेबिट (Debit) और प्रीपेड (Prepaid) कार्ड पर व्यापारी छूट दर (MDR) को लेन-देन मूल्य के मुकाबले 0.6 प्रतिशत तक सीमित करने की जरूरत है.
1/7
रूपे कार्ड पर नहीं है MDR

2/7
आईआईआई की स्टडी

3/7
2000 रुपए के लेन-देन पर MDR

4/7
डेबिट कार्ड पर एमडीआर

5/7
पीओएस मशीन

6/7
क्या होता है एमडीआर
