डायमंड ज्वेलरी पर यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने में बचे हैं मात्र 5 दिन
Bank Of India: कस्टमर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ज्वेलरी खरीदने के समय बिल जेनरेट होने से पहले आपको काउंटर पर यह बताना होगा कि आपको इस ऑफर का इस्तेमाल करना है.
यह ऑफर किसी अन्य ऑफर में एडजस्ट नहीं होगा. (रॉयटर्स)
यह ऑफर किसी अन्य ऑफर में एडजस्ट नहीं होगा. (रॉयटर्स)
त्योहारी सीजन में आपके पास सस्ते में डायमंड ज्वेलरी खरीदने का मौका है. अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (मास्टरकार्ड) से कल्याण ज्वेलर्स से डायमंड ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको फ्लैट सात प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. हां, इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप कम से कम 12500 रुपये या इससे अधिक के डायमंड ज्वेलरी खरीदते हैं. बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह ऑफर 31 अगस्त तक ही है.
बिल कराते समय पहले बताना होगा
कस्टमर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ज्वेलरी खरीदने के समय बिल जेनरेट होने से पहले आपको काउंटर पर यह बताना होगा कि आपको इस ऑफर का इस्तेमाल करना है. यानी आपको यह ज्वेलरी बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदनी होगी. यह ऑफर देशभऱ में कल्याण ज्वेलर्स के स्टोर पर लागू है. ऑनलाइन शॉपिंग में यह ऑफर मान्य नहीं है.
#KalyanJewellers offer from #Mastercard for #BOI_Credit & #Debit card holders.
— Bank of India (@BankofIndia_IN) August 25, 2019
Offer Detail
Get Flat 7% off on purchase of Rs. 12,500 & above on Diamond Jewellery.
Promotion Period – Offer valid till 31 August 2019
T&C – https://t.co/jcD9XTe7QA pic.twitter.com/ddNnlQU1hy
इन बातों का रखें ध्यान
यह ऑफर किसी अन्य ऑफर में एडजस्ट नहीं होगा. यह ऑफर प्रॉडक्ट के फुल पेमेंट करने पर ही लागू होगा. कस्टमर इस ऑफर से जुड़ी कोई जानकारी 1800-425-7333 नंबर पर कॉल कर या info@kalyanjewellers.net पर ई-मेल कर ले सकते हैं. इसमें किसी भी तरह का मामला कल्याण ज्वेलर्स से जुड़ा होगा. मास्टरकार्ड की इसमें कोई भागीदारी नहीं होगी.
06:01 PM IST