मूवी टिकट पर ऐसे ले सकते हैं फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक, ऐसे करें बुकिंग
Internet Banking: यह ऑफर पहले 4000 टिकट के लिए है. इसलिए जल्दी बुकिंग कराने से आप इस ऑफर से नहीं चुकेंगे. इस ऑफर में एक यूजर सिर्फ एक बार ही टिकट बुक करा सकता है.
जब आप टिकट बुक कर लेंगे तब से 24 घंटे के अन्दर यह कैशबैक आपको मिलेगा. (रॉयटर्स)
जब आप टिकट बुक कर लेंगे तब से 24 घंटे के अन्दर यह कैशबैक आपको मिलेगा. (रॉयटर्स)
अगर आप मूवी देखने की सोच रहे हैं तो आपके पास मूवी टिकट पर फ्लैट 100 रुपये बचाने का शानदार मौका है. अगर आप पेटीएम वॉलेट पर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से मूवी टिकट बुक करते हैं तो आप फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. यह ऑफर 31 अगस्त 2019 तक के लिए है.
ऐसे करें बुक
आईसीआईसीआई बैंक के सुपर सेवर ऑफर के तहत आप सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं. यहां मूवी बुक करने के ऑप्शन पर जाएं और Book Now पर क्लिक करें. अब यहां टिकट बुक करें. यहां आईसीआईसीआई बैंक का इंटरनेट यूज करते समय आपको एक कोड ICICINB का इस्तेमाल करें.
#ICICIBank super saver #Weekends are here. Now use #ICICIBank internet banking on @Paytm while booking for movie tickets and get Rs.100 cashback. More here: https://t.co/qNN5o6r4gv pic.twitter.com/HI1rYuMA9v
— ICICI Bank (@ICICIBank) August 18, 2019
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर में कैशबैक पाने के लिए आपको दो मूवी टिकट खरीदने होंगे. जब आप टिकट बुक कर लेंगे तब से 24 घंटे के अन्दर यह कैशबैक आपको मिलेगा. आपको बता दें, यह ऑफर पहले 4000 टिकट के लिए है. इसलिए जल्दी बुकिंग कराने से आप इस ऑफर से नहीं चुकेंगे. इस ऑफर में एक यूजर सिर्फ एक बार ही टिकट बुक करा सकता है.
06:24 PM IST