HDFC Bank ने किसानों के लिए खास इंतजाम, एक फोन पर मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं
निजी क्षेत्र के बैक HDFC Bank ने किसानों की जारूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘Har Gaon Hamara Toll-free Number’ लांच किया है. इस स्कीम के तहत किसानों को एक टोल फ्री नम्बर के जरिए सभी बैंकिंग सुविधाएं दी जा रही हैं.
HDCF बैंक ने किसानों के लिए टोल फ्री नम्बर लांच किया (फाइल फोटो)
HDCF बैंक ने किसानों के लिए टोल फ्री नम्बर लांच किया (फाइल फोटो)
निजी क्षेत्र के बैक HDFC Bank ने किसानों की जारूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘Har Gaon Hamara Toll-free Number’ लांच किया है. इस स्कीम के तहत किसानों के लिए एक खास टोल फ्री नम्बर जारी किया है. इन नम्बर के जरिए किसानों को तरह तरह की फाइनेंशियल सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी. HDFC Bank Ltd ने सोमवार 06 जनवरी Interactive Voice Response (IVR) टोल फ्री नम्बर (toll-free number) (1800 120 9655) जारी किया. इस नम्बर पर फोन करने पर किसानों को अपनी कृषि जरूरतों के लीए हर तरह की फाइनेंसिल सुविधाएं मिल सकेंगी.
इस तरह काम करेगा ये टोल फ्री नम्बर
किसान को अपनी किसी भी तरह की बैंकिंग जरूरत के लिए HDFC Bank के टोल फ्री नम्बर 1800 120 9655 पर फोन करना होगा. इसके बार किसान को अपने इलाके का पिन कोड नम्बर (PIN code number) डालना होगा. इस प्रक्रिया के बाद किसान की करीबी HDFC Bank की ब्रांच का कोई प्रतिनिधि किसान तक पहुंचेगा और उसकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेगा.
बैंक चला रहा है ये अभियान
बैंक ये स्कीम Har Gaon Hamara अभियान के तहत चला रहा है. इसके तहत जहां गांवों और छोटी जगहों पर लोगों को बैंक के फाइनेंशियल (financial), डिजिटल (digital products) और सोशल सिक्योरिटी स्कीम (social security schemes) के बारे में बताना और उसका फायदा पहुंचाना है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश की दो तिहाई आबादी गांवों में रहती है. अब तक गांवो में रह रहे लोगों को बैंकिंग सेवाओं का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. HDFC Bank अपने इस टोल फ्री नम्बर के जरिए गांवों में लोगों तक अपनी स्कीमों का फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
किसानों के घर पर मिलेंगी सुविधाएं
HDFC Bank. के Rural Banking Group के Business Head – Mr. Rajinder Babbar के मुताबिक बैंक का प्रयास है कि किसानों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधाओं का फायदा दिया जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ये टोल फ्री नम्बर शुरू किया है. इस सुविधा के तहत बैंक में मौजूद हर रूरल फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सेवाओं को किसानों तक पहुंचाया जाएगा. बैंक को उम्मीद है की इस प्रयास से बैंक और किसान दोनों को फायदा मिलेगा.
इन स्कीमों का मिलेगा फायदा
बैंक की ओर से किसानों को कृषि से जुड़े कामों जैसे Dairy, Poultry, Pisciculture, और Sericulture के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा. वहीं किसानों की सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट और अन्य तरह कि लोन की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Jan 06, 2020
01:00 PM IST
01:00 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़