होम लोन हो सकता है और सस्ता, वित्त मंत्री आज दे सकती हैं बड़ी खुशखबरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो, रीयल स्टेट और दूसरे सेक्टर में जान फूंकने के लिए बैंक प्रमुखों के साथ आज बैठक करेंगी. यह बैठक दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है.
यह बैठक दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है. (Dna)
यह बैठक दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है. (Dna)
रिपोर्ट : मोनिका यादव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो, रीयल स्टेट और दूसरे सेक्टर में जान फूंकने के लिए बैंक प्रमुखों के साथ आज बैठक करेंगी. यह बैठक दोपहर 1 बजे प्रस्तावित है. 'जी बिजनेस' को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सभी सरकारी बैंकों के प्रमुख शामिल होंगे. इस बैठक में कर्ज़ सस्ता करने के साथ लोन बांटने की प्रक्रिया को आसान बनाना जैसे कई अहम मुद्दे शामिल हैं.
वित्त मंत्री के साथ PSU बैंकों की बैठक
-RBI की रेट कटौती का कितना फायदा बैंकों ने दिया
-रेपो रेट से जुड़े ज्यादा प्रोडक्ट लाकर, कर्ज़ सस्ता हो
-लोन की अर्ज़ियों की ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा देना
-लोन बंद करने के 15 दिन में दस्तावेज लौटाना
-घर तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचाने पर चर्चा होगी
-वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी को ट्रांसपैरेंट बनाना
-NBFCs/HFCs के लोन पोर्टफोलियो खरीद का स्टेटस अपडेट
-NBFCs-बैंक मिलकर छोटे ट्रेडर्स, MSMEs को लोन दें
-PSU बैंकों के मर्जर से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा
TRENDING NOW
जीएसटी काउंसिल की बैठक कल
यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि 20 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक होगी. इसमें ऑटो सेक्टर में सेल बढ़ाने के लिए वाहनों पर GST कम किया जा सकता है. इंडस्ट्री 28 फीसदी GST को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की रही है.
रेल कर्मचारियों का बोनस बढ़ा
इससे 1 दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 लाख से अधिक भारतीय रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसले पर कहा कि रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने से भारतीय रेल पर 2,024 करोड़ का भार पड़ेगा. जावड़ेकर ने कहा कि 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का मंत्रिमंडल का निर्णय लगातार छठी बार लिया गया है जोकि एक रिकार्ड है.
01:18 PM IST