आधे दाम पर ऐसे मंगा सकते हैं ऑनलाइन खाना, आपको ये करना होगा
Bank of Baroda: यह ऑफर 30 अगस्त 2019 तक है. यहां ध्यान रखें कि यह आपका स्विगी पर पहला ऑर्डर होना चाहिए. खाना ऑर्डर करने पर आपको फ्लैट 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
इस ऑफर का लाभ एक यूजर को एक बार ही मिलेगा.(डीएनए)
इस ऑफर का लाभ एक यूजर को एक बार ही मिलेगा.(डीएनए)
अगर आप ऑनलाइन खाना मंगाकर अपने मनपसंद व्यंजन का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आप इसे आधे दाम पर भी मंगा सकते हैं. सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के रुपे डेबिट कार्ड से स्विगी से खाना ऑर्डर करने पर आपको फ्लैट 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. बैंक अपने कस्टमर को यह खास ऑफर ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी स्विगी के साथ मिलकर दे रहा है.
ऐसे ले सकते हैं ऑफर का लाभ
स्विगी और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से पेश इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको बैंक ऑफ बडौदा के रुपे डेबिट कार्ड से ऑर्डर का पेमेंट करना होगा. यह ऑफर 30 अगस्त 2019 तक है. यहां ध्यान रखें कि यह आपका स्विगी पर पहला ऑर्डर होना चाहिए. इसके लिए स्विगी की वेबसाइट www.swiggy.com पर विजिट करें. यहां अपना फूड ऑर्डर करें और चेक आउट करें. ट्रांजेक्शन के दौरान अप्लाई सेक्शन में एक प्रोमोकोड RUPAYNEW को इस्तेमाल करें. यहां ध्यान रहे कि ये ट्रांजेक्शन पूरी तरह रुपे डेबिट कार्ड से होना चाहिए.
Good food for a great price. Sounds exciting? Pay using Bank of #Baroda #RuPayDebitCard on @swiggy_in and get FLAT 50% discount on your first order. https://t.co/BxvZgeP2A6 pic.twitter.com/9lLgKvoSMI
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) August 16, 2019
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर का लाभ एक यूजर को एक बार ही मिलेगा. यह पहले स्विगी ऑर्डर पर लागू है. आपको बता दें डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में यह ऑफर लागू नहीं है. अगर आपको इस ऑफर को लेकर कुछ पूछना है तो आप support@swiggy.in पर ई-मेल कर सकते हैं. साथ ही रुपे कार्ड से किया गया ट्रांजेक्शन फेल होता है तो आप इसके लिए इसी मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
05:13 PM IST