SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! कोरोना से लड़ाई में न करें ये गलती, खाली हो सकता है अकाउंट
दुनियाभर में फैली इस बीमारी से सभी देशों को काफी मुश्किलों का सामना पड़ रहा हैं. इससे उभरने के लिए देश में फंड के माध्यम से मदद ली जा रही हैं. लेकिन, कोरोना फंड के नाम पर कई फ्राड भी हो रहे हैं. इन फ्रॉड्स से बचने के लिए इंडिया के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोगों को अलर्ट किया है.
फ्रॉड्स से बचने के लिए इंडिया के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोगों को अलर्ट किया है.
फ्रॉड्स से बचने के लिए इंडिया के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोगों को अलर्ट किया है.
देश कोरोनायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है. इसके लिए लगातार देशवासियों से भी अपील की जा रही है कि वो कोरोना की इस जंग में अपना योगदान दें. लेकिन, दान देने वालों को साइबर फ्रॉड से खतरा बढ़ रहा है. दुनियाभर में फैली इस बीमारी से सभी देशों को काफी मुश्किलों का सामना पड़ रहा हैं. इससे उभरने के लिए देश में फंड के माध्यम से मदद ली जा रही हैं. लेकिन, कोरोना फंड के नाम पर कई फ्राड भी हो रहे हैं. इन फ्रॉड्स से बचने के लिए इंडिया के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोगों को अलर्ट किया है. साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं.
SBI ने ट्विट किया है कि 'दुनिया एक घातक महामारी से लड़ रही है और साइबर अपराधियों ने इसे अपना हथियार बना लिया है. मौजूदा समय में आप सर्तक और सावधान रहें'. इस ट्वीट में लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ ऐसे टिप्स भी दिऐ हैं, जिन्हें फॉलो करने से ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है.
क्या हैं SBI के सेफ्टी टिप्स
1) लॉकडाउन स्थिति में फ्रॉड करने वाले भी ऐक्टिव हो गए हैं और फ्रॉड UPI आईडी से डोनेशन मांग रहे हैं. बैंक ने कहा, फ्रॉड UPI आईडी से डोनेशन मांगने वालों से सावधान रहें. अपनी कमाई को डोनेट करने से पहले सोचें.
(2) फंड ट्रांसफर करने से पहले पैसे प्राप्त करने वाले की पहचान की जांच करें.
(3) किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर अपने कार्ड की डिटेल कभी सेव नहीं करें.
(4) अनचाहे ई-मेल पर अपना सेंसेटिव इंफॉर्मेशन नहीं दें.
(5) कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी खबर पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच करें.
(6) विश्वसनीय स्रोत से तथ्य साझा करें.
(7) जब आप स्कैम को देखें तो उसकी रिपोर्ट करें.
Cyber-criminals have started scamming people in the most innovative ways while the world is fighting against a deadly pandemic. Here are some #SafetyTips.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 1, 2020
Remember - Always think before you click!
Report #CyberCrimes here: https://t.co/L3ihBoE1kS #SBI #StateBankOfIndia #COVID pic.twitter.com/C3vLTgt1Ih
PM केयर फंड के नाम पर भी धांधली
प्रधानमंत्री केयर्स फंड में लोग अपना योगदान दे रहे हैं. लेकिन, साइबर अपराधियों ने इसे भी अपना धंधा बना लिया है. पीएम केयर्स फंड के नाम पर हूबहू दिखने वाले मैसेज से सावधान रहें. क्योंकि, इसके नाम पर लोगों को SMS करके फंड मांगा जा रहा है. दिल्ली में ऐसे एक गिरोह को पकड़ा भी गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
PM CARES फंड में ऐसे करें योगदान
Citizens और संगठन pmindia.gov.in वेबसाइट से या PM CARES फंड में इन तरीकों से दान कर सकते हैं:
नाम का नाम: पीएम केयर;
खाता संख्या: 2121PM20202;
IFSC कोड: SBIN0000691,
स्विफ्ट कोड: SBININBB104;
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
UPI ID: pmcares @ sbi
खाता संख्या: 2121PM20202;
IFSC कोड: SBIN0000691,
स्विफ्ट कोड: SBININBB104;
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
UPI ID: pmcares @ sbi
वेबसाइट पर उपलब्ध भुगतानों में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, Mobikwik, आदि), RTGS या NEFT शामिल हैं. इस फंड के दान को धारा 80 (G) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Apr 03, 2020
01:21 PM IST
01:21 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़