एयरलाइंस ने Delhi Airport के लिए जारी की एडवाजरी, कहीं छूट न आए आपकी फ्लाइट
दिल्ली में रविवार सुबह से ही हवा में प्रदूषण के चलते स्मॉग छाया हुआ है. ऐसे में विजिबिल्टी काफी कम हो गई है. विजिबिल्टी घटने का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. ऐसे में सभी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की है.
एयरलाइंस कंपनियों ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए एडवाजरी जारी की (फाइल फोटो)
एयरलाइंस कंपनियों ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए एडवाजरी जारी की (फाइल फोटो)
दिल्ली में रविवार सुबह से ही हवा में प्रदूषण के चलते स्मॉग छाया हुआ है. ऐसे में विजिबिल्टी काफी कम हो गई है. विजिबिल्टी घटने का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. ऐसे में सभी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की है.
SMS कर जानें Vistara एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस
Vistara एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिल्टी कम हो गई है. इससे फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. आप एयरलाइंस की वेबसाइट visit http://airvistara.com पर जा कर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 9289228888 नम्बर पर UK<Flight no.> लिख कर SMS करके भी अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक किया जा सकता है.
यहां चेक करें IndiGo की फ्लाइट का स्टेटस
IndiGo ने अपने ग्राहाकों के लिए TravelAdvisory जारी करते हुए कहा है कि Delhi-NCR के कुछ इलाकों में हुई बारिश के चलते विजिबिल्टी कम हो गई है. ऐसे में यात्रियों को घर से एयरपोर्ट के लिए थोड़ा जल्द निकलने की सलाह दी गई है. आप http://bit.ly/2EjJGGT लॉगइन कर के अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पटना की फ्लाइट्स पर भी असर
बजट एयरलाइंस SpiceJet ने एडवाजरी जारी करते हुए यात्रियों को कहा कि Delhi (DEL) और Patna (PAT) में खराब मौसम और विजिबिल्टी कम होने से फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. ऐसे में अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Nov 03, 2019
11:56 AM IST
11:56 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़