Vistara की कोयंबटूर से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, इन शहरों के लिए भी है उड़ान की तैयारी
Direct Flights To Coimbatore: विस्तारा एयरलाइन तीन जून से बेंगलुरु- कोयंबटूर रूट पर दैनिक फ्लाइट्स की संख्या दोगुना कर देगी.
एयरलाइन 27 मई से मुंबई-कोयंबटूर रूट पर भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी. (फोटो: ट्विटर)
एयरलाइन 27 मई से मुंबई-कोयंबटूर रूट पर भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी. (फोटो: ट्विटर)
Direct Flights To Coimbatore: टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर वाली एयरलाइन विस्तारा ने शुक्रवार को कोयंबटूर और दिल्ली के बीच रोजाना डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरुआत की. एयरलाइन 27 मई से मुंबई-कोयंबटूर रूट पर भी दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी. इसके साथ ही एयरलाइन तीन जून से बेंगलुरु- कोयंबटूर रूट पर दैनिक फ्लाइट्स की संख्या दोगुना कर देगी.
Spreading our wings wider as fly to Coimbatore - the city of calm, peace, and solitude! Explore the serene views and rekindle the joy of travelling as you fly from Delhi, Mumbai, or Bengaluru. Book your tickets now: https://t.co/svIOpqc20L#CoimbatoreOnVistara pic.twitter.com/BFERHzWTMp
— Vistara (@airvistara) May 20, 2022
इन शहरों के लिए भी है तैयारी
विस्तारा एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद कन्नन ने कहा कि, "तीनों मेट्रो शहरों से कोयंबटूर के लिए समय पर सुविधाजनक प्रस्थान और आगमन वाली दैनिक सीधी उड़ानें शुरू होने से ग्राहकों को ज्यादा संपर्क सुविधा मिलेगी. साथ ही यह हमारे घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:34 PM IST