SpiceJet ने अपने कस्टमर्स के लिए जारी की ये सूचना, आज से कई फ्लाइटों का टर्मिनल बदल जाएगा
बजट एयरलाइंस SpiceJet 22 सितम्बर 2019 से मुंबई में अपनी सभी फ्लाइटों को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ाएगी. स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट और टर्मिनल की स्थिति जरूर चेक कर लें.
आज से स्पाइस जेट की कई फ्लाइटों के टर्मिनल बदल जाएंगे (फाइल फोटो)
आज से स्पाइस जेट की कई फ्लाइटों के टर्मिनल बदल जाएंगे (फाइल फोटो)
बजट एयरलाइंस SpiceJet 22 सितम्बर 2019 से मुंबई में अपनी सभी फ्लाइटों को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ाएगी. एयरलाइंस के इस फैसले से एक तरफ जहां एयरलाइंस की लागत घटेगी वहीं दूसरी तरफ यात्रियों के लिए भी फ्लाइट पकड़ना आसान होगा. स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों को एडवाजरी जारी करते हुए कहा है कि घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट और टर्मिनल की स्थिति जरूर चेक कर लें.
मुंबई से रोज चलती हैं इतनी उड़ानें
स्पाइस जेट मुंबई एयरपोर्ट से रोज लगभग 150 फ्लाइट्स को चलाती है. इन फ्लाइट्स में घेरलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें हैं. पिछले चार महीनों में स्पाइसजेट ने मुंबई को अलग - अलग शहरों से जोड़ने वाली लगभग 78 फ्लाइट्स को शुरू किया है. इनमें मुंबई से जम्मू, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, अमृतसर, मैंगलोर, क्योम्बटूर आदि के लिए शुरू की गई फ्लाइट्स शामिल हैं.
चार महीनों में SpiceJet ने शुरू की कई फ्लाइट
कंपनी ने अप्रैल से अगस्त के बीच मुंबई एयरपोर्ट से कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शुरू की हैं. इनमें जद्दा, रियाद, हांग कांग और बैंकाक की उड़ानें हैं. इन फ्लाइट्स के लिए कुल 36 एयरक्राफ्ट लगाए गए हैं. इसमें 29 बोइंग 737 NG, पांच बंबाडियर Q400s और दो B737 freighters विमान हैं.
Starting 22nd September, 2019, the Departure and Arrival operations of all SpiceJet flights will shift to Terminal 2 of the Mumbai Airport. For your convenience, we advise you to check your flight and terminal details before leaving for the Airport. pic.twitter.com/b3sd1lzbTD
— SpiceJet (@flyspicejet) September 13, 2019
कंपनी ने शुरू की नई फ्लाइट
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने घरेलू और इंटरनेशनल रूटों पर 06 नई फ्लाइटें शुरू करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल फ्लाइट के तौर पर कोलकाता से बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. वहीं घरेलू रूटों पर कोलकाता से चेन्नई और चेन्नई से शिरडी रूटों पर फ्लाइट शुरू की जा रही है. स्पाइसजेट इस इन नए रूटों पर बोइंग 737-800 विमानों के जरिए फ्लाइट्स चलाएगी. ये सभी फ्लाइट्स 25 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच शुरू कर दी जाएंगी. इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग www.spicejet.com और SpiceJet’s mobile app के जरिए या ट्रेवल एजेंटों के जरिए की जा सकती है. Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 22, 2019
10:13 AM IST
10:13 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़