उड़ान योजना के तहत विकसित किए जाएंगे ये एयरपोर्ट, इस राज्य को मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार ने ओडिशा के तीन एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' में शामिल करने का फैसला लिया है.
केंद्र सरकार ओडीशा के तीन एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में शामिल करेगी (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ओडीशा के तीन एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में शामिल करेगी (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ने ओडिशा के तीन एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' में शामिल करने का फैसला लिया है. खबरों के मुताबिक नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और ओडिशा के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी के बीच हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. उड़ान योजना के अगले चरण में ओडिशा के जयपुर, राउरकेला और उत्केला के हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा.
ओडिशा को मिलेगा उड़ान स्कीम का फायदा
ओडिशा के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी के मुताबिक इससे राज्य के सुदूर इलाकों तक कनेक्टिविटी को बेहततर बनाने में मदद मिलेगी. रीजलन कलेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-4) के तहत इन तीन हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा.
इन एयरपोर्टों को किया जाएगा विकसित
झारसुगुडा के वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट को उड़ान-3 योजना में शामिल किया गया था वहीं इस वर्ष इस हवाई अड्डे से देश के छह शहरों के बीच फ्लाइटें शुरू की गईं. केंद्र सरकार ने झारसुगुडा, जयपुर, उत्केला और राउरकेला में ये एयरपोर्ट विकसित करने के लिए 160 रुपये को मंजूरी दी है.
2017 में शुरू हुई थी उड़ान स्कीम
मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने देश के आम लोगों के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश के छोटे एयरपोर्ट को बड़े शहरों से जोड़ने की योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को दिल्ली और शिमला एवं कडपा-हैदराबाद-नांदेड़ के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण पर काम शुरू हुआ है.
मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने देश के आम लोगों के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश के छोटे एयरपोर्ट को बड़े शहरों से जोड़ने की योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को दिल्ली और शिमला एवं कडपा-हैदराबाद-नांदेड़ के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण पर काम शुरू हुआ है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Dec 08, 2019
09:58 AM IST
09:58 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़