JET के कर्मचारियों की रुकी सैलरी मिलेगी, SBI ने बनाई योजना : सूत्र
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में, नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) के नए अंतरिम प्रबंधन ने एयरलाइन के कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विचार-विमर्श कर एक योजना बनाई है.
एयरलाइन के प्रमोटर नरेश गोयल इस्तीफा दे चुके हैं. (फोटो : Reuters)
एयरलाइन के प्रमोटर नरेश गोयल इस्तीफा दे चुके हैं. (फोटो : Reuters)