IndiGo Airlines: मुंबई से इस्तांबुल के बीच इंडिगो चलाएगी डायरेक्ट फ्लाइट, आज से बुकिंग खुली
IndiGo Airlines: इंडिगो ने मुंबई से इस्तांबुल के लिए 1 जनवरी, 2022 से नई डायरेक्ट फ्लाइट चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए बुकिंग खुल चुकी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Airlines: नो-फ्रिल्स एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) मुंबई से तुर्कीये (Turkey) के शहर इस्तांबुल के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलाने जा रही है. इंडिगो ने बताया कि यह फ्लाइट अगले साल 1 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस नए रूट पर इंडिगो रोजाना नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस देगी. एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है. इंडिगो इन नई फ्लाइट्स के लिए तुर्की एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ कोड शेयर करेगी, जिससे दोनों एयरलाइंस के बीच इंटरनेशनल कनेक्शन में वृद्धि होगी.
- @IndiGo6E launched a direct flight between #Mumbai & #Istanbul
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) October 11, 2022
- Ticket sales commences today
- Operations to start from 1st Jan'23#Aviation #Flight #Indigoairlines@ZeeBusiness pic.twitter.com/G4NE0KG6Ww
इंटरनेशनल कनेक्टिविटी में होगा सुधार
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा (Vinay Malhotra) ने कहा, "भारत से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप, हमने मुंबई-इस्तांबुल के बीच एक नया कनेक्शन लॉन्च किया है. इससे अंतरराष्ट्रीय क्षमता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे."
10:13 PM IST